IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ऐसा थ्रो किया, जिसे देखकर पाक फैंस हैरान रह गए।
VIDEO: मस्ती से मैदान में घूम रहे थे मोहम्मद नवाज, तभी सूर्यकुमार यादव ने फेंका ऐसा थ्रो; मुंह ताकते रह गए पाकिस्तानी फैंस

IND vs PAK Mohammad Nawaz Run Out: एशिया कप 2025 के सुपर-4 का दूसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच (IND vs PAK) दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में है। मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बोर्ड पर लगाए। पाकिस्तान ने 5वां विकेट मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) के रूप में गंवाया, जिसमें सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का हाथ रहा।
दरअसल, मोहम्मद नवाज बहुत ही कैजुअली क्रीज के बाहर घूम रहे थे। सूर्या ने इस बात को नोटिस करते हुए ऐसा थ्रो किया कि नवाज को रन आउट होकर पवेलियन वापस लौटना पड़ा।
19वें ओवर में हुआ रन आउट (IND vs PAK)
बता दें कि यह वाकया पारी के 19वें ओवर में हुआ, जो जसप्रीत बुमराह फेंक रहे थे। पारी की तीसरी गेंद पर सलमान आगा ने शॉट खेला और एक रन भाग लिए। इसके बाद क्रीज पर आए मोहम्मद नवाज बड़े ही कैजुअली अंदाज में क्रीज के बाहर टहल रहे थे।
नज़र हटी, दुर्घटना घटी 😱
— Kamit Solanki (@KamitSolanki) September 21, 2025
Great work by Captain @surya_14kumar to run Mohammad Nawaz out👏👏#INDvPAK #SuryakumarYadav pic.twitter.com/gLGf0J0NAu
सूर्या ने नवाज को क्रीज के बाहर देखते हुए दूर से डायरेक्ट थ्रो करके उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी। इस घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।
बीसीसीआई ने किया दिलचस्प पोस्ट
इस रन आउट पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने एक दिलचस्प पोस्ट किया। पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा गया, "नजर हटी, दुर्घटना घटी।" भारतीय बोर्ड का यह कैप्शन भी तेजी से वायरल हो रहा है।
नज़र हटी, दुर्घटना घटी
— BCCI (@BCCI) September 21, 2025
Great work by Captain @surya_14kumar to run Mohammad Nawaz out👏👏
Live - https://t.co/XXdOskvd5M #AsiaCup2025 #Super4 pic.twitter.com/tOKzLj9WpC
पाकिस्तान ने बनाए 171 रन
मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान टीम के लिए ओपनिंग पर उतरने वाले साहिबजादा फरहान ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 45 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 58 रन स्कोर किए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 128.89 का रहा।
इस दौरान भारत के लिए शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
Read more: IND vs PAK: भारत-पाक मैच में अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ के बीच भंयकर लड़ाई, मारा-कूटी की आई नौबत