Mohammad Nabi: एशिया कप में मोहम्मद नबी का कमाल... 6 छक्के और सबसे तेज फिफ्टी लगाने का कायम कर दिया रिकॉर्ड

Mohammad Nabi: मोहम्मद नबी ने एशिया कप 2025 में श्रीलंका के खिलाफ 22 गेंदों पर ताबड़तोड़ 60 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

iconPublished: 18 Sep 2025, 11:12 PM
iconUpdated: 18 Sep 2025, 11:18 PM

Mohammad Nabi Innings: अबू धाबी में खेले गए एशिया कप 2025 के अहम मुकाबले में अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने ऐसा तूफान मचाया कि पूरा स्टेडियम गूंज उठा। 40 वर्षीय नबी ने श्रीलंका के खिलाफ टीम को मुश्किल हालात से निकालते हुए महज 22 गेंदों में आतिशी अर्धशतक ठोक डाला। खास बात यह रही कि उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में दूनिथ वेलालगे की गेंदबाजी पर लगातार 5 छक्के जड़ दिए और कुल 32 रन बटोरे। उनकी इस धुआंधार पारी की बदौलत अफगानिस्तान ने 79/6 से उबरते हुए 169 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर दिया।

नबी (Mohammad Nabi) जब बल्लेबाजी करने उतरे तो टीम संकट में थी, लेकिन उन्होंने अनुभव का फायदा उठाते हुए धीरे-धीरे रन बनाए और आखिरी ओवर में पूरा खेल पलट दिया। नबी ने कुल 60 रन सिर्फ 22 गेंदों पर बनाए, जिसमें 6 गगनचुंबी छक्के और 2 चौके शामिल रहे। यह नबी के करियर का 7वां टी20I अर्धशतक रहा।

Mohammad Nabi: अफगानिस्तान के लिए सबसे तेज फिफ्टी

नबी (Mohammad Nabi) की यह पारी कई मायनों में ऐतिहासिक रही। उन्होंने 20 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर अफगानिस्तान की ओर से सबसे तेज फिफ्टी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। उनसे पहले अजमतुल्लाह उमरजई ने हांगकांग के खिलाफ इसी टूर्नामेंट में 20 गेंदों पर फिफ्टी ठोकी थी।

IMG 9278

20 गेंद – अजमतुल्लाह उमरजई बनाम हांगकांग, अबू धाबी 2025

20 गेंद – Mohammad Nabi बनाम श्रीलंका, अबू धाबी 2025

21 गेंद – मोहम्मद नबी बनाम आयरलैंड, ग्रेटर नोएडा 2017

21 गेंद – गुलबदीन नैब बनाम भारत, बेंगलुरु 2024

अफगानिस्तान की उम्मीदें जिंदा

नबी की इस पारी ने न सिर्फ टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया बल्कि सुपर-4 की दौड़ में अफगानिस्तान की उम्मीदों को भी जिंदा रखा। आखिरी पांच ओवरों में टीम ने 68 रन जोड़े, जिनमें से 49 रन सिर्फ अंतिम दो ओवरों में आए। अब अफगानिस्तान की नजर नबी की गेंदबाजी पर भी होगी क्योंकि उनकी स्पिन गेंदें श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले का रुख तय कर सकती हैं।

Read more: R Ashwin: फैंस के लिए खुशखबरी, अश्विन एक बार फिर बनेंगे टीम इंडिया का हिस्सा; नोट कर लीजिए तारीख

Tilak Varma: एशिया कप के बीच तिलक वर्मा ने पिता को गिफ्ट की इलेक्ट्रिक कार, कीमत और टॉप स्पीड जानकर उड़ जाएंगे होश

Follow Us Google News