क्रिकेट में लिख गया नया इतिहास, एक साथ मैदान पर उतरी बाप-बेटे की जोड़ी; मोहम्मद नबी और ईसाखिल ने किया कमाल

Mohammad Nabi and Hassan Eisakhil: क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा देखने को मिला कि एक पिता और बेटे की जोड़ी बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी।

iconPublished: 12 Jan 2026, 11:49 AM
iconUpdated: 12 Jan 2026, 12:02 PM

Mohammad Nabi and Hassan Eisakhil: क्रिकेट जगत में एक नया इतिहास लिख गया जब मैदान पर बाप और बेटे की जोड़ी बैटिंग के लिए उतरी। यह कमाल अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) और उनके बेटे हसन ईसाखिल (Hassan Eisakhil) की जोड़ी ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में किया। आपने अक्सर सुना होगा कि एक पिता ने बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए खुद को दांव पर लगा दिया, लेकिन यहां तो दोनों एक साथ ही मैदान पर उतर गए।

यह पहला मौका था कि जब बाप-बेटे की जोड़ी एक साथ मैदान पर उतरी। यह कमाल टूर्नामेंट के 22वें मुकाबले में हुआ, जिसमें ढाका कैपिटल्स और नोआखली एक्सप्रेस की टीमें आमने-सामने थीं। मैच में पिता-पुत्र की जोड़ी नोआखली एक्सप्रेस के लिए खेलती हुई नजर आई।

बेटे ने खेली शानदार पारी (Mohammad Nabi)

नोआखली एक्सप्रेस के लिए खेलते हुए मोहम्मद नबी के बेटे हसन ईसाखिल ने शानदार पारी खेलते हुए 60 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 92 रन स्कोर किए, जिसकी बदौलत टीम ने बड़ा टोटल बनाया।

यह बांग्लादेश प्रीमियर लीग में ईसाखिल का पहला मुकाबला रहा, जिसमें उन्होंने शानदार बल्लेबाज से सभी का दिल जीत लिया। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले मैचों में वह कैसा प्रदर्शन करते हैं।

पिता सस्ते में लौटे पवेलियन (Mohammad Nabi)

जहां बेटे हसन ईसाखिल ने बड़ी पारी खेली, वहीं पिता मोहम्मद नबी सस्ते को पवेलियन लौट गए। उन्होंने 13 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 17 रन स्कोर किए। हालांकि गौर करने वाली बात यह रही कि टीम के लिए सिर्फ तीन ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके, जिसमें मोहम्मद नबी भी शामिल रहे।

Mohammad Nabi and Hassan Eisakhil

मोहम्मद नबी की टीम ने दर्ज की जीत (Mohammad Nabi)

मुकाबले में पहले बैटिंग के लिए उतरी नोआखली एक्सप्रेस ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 184 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए ईसाखिल सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज रहे।

फिर रन चेज के लिए उतरी ढाका कैपिटल्स 18.2 ओवर में 143 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए नंबर 9 पर उतरे मोहम्मद सैफुद्दीन ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 20 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 34 रन स्कोर किए।

Read more: Virat Kohli: विराट से हुई ट्रॉफी की बात, किंग कोहली ने बड़े प्यार से किया 'मां' का जिक्र; देखें VIDEO

Virat Kohli: सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने में सचिन तेंदुलकर के करीब पहुंचने पर क्या बोले विराट कोहली?

रोहित शर्मा ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाला बने दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज