Mohammad Kaif: पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली पर बड़ा बयान दिया है जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही है।
'रोहित लगातार रन नहीं बनाते, विराट कोहली की जरूरत नहीं...', कैफ का बयान आपको भी कर देगा परेशान!

Mohammad Kaif on Virat Kohli and Rohit Sharma: भारत की पुरुष क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रही है, जहां टीम में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच टी20 और वनडे सीरीज खेली जाने वाली है। वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी नजर आएगी।
वही इस वनडे सीरीज के लिए अब रोहित शर्मा टीम के कप्तान नहीं है।उनके स्थान पर शुभमन गिल को टीम का नया कप्तान बनाया गया है। इस बदलाव के बाद सीरीज से पहले ही पूर्व क्रिकेटर मुहम्मद कैफ ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है।
Mohammad Kaif ने रोहित शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान
कैफ (Mohammad Kaif) ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि रोहित शर्मा को सिर्फ हालिया प्रदर्शन के आधार पर आंकना गलत होगा। उन्होंने बताया कि रोहित कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं हैं जो लगातार रन बनाते हों, बल्कि बड़े मैचों में टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेलते हैं।
कैफ (Mohammad Kaif) ने कहा, “रोहित कप्तानी नहीं कर रहे और उनके करियर में अक्सर देखा गया है कि 20-30 रन बनाते हैं, लेकिन जब बड़ा मैच आता है तो 80 या उससे अधिक रन बनाकर टीम को जीत दिलाते हैं। कोहली लगातार रन बनाते हैं, जबकि रोहित बड़े मैचों में मैच जीतने वाली पारियां खेलते हैं। इसलिए चयनकर्ताओं के लिए सिर्फ IND vs AUS सीरीज के आधार पर उनका मूल्यांकन करना मुश्किल होगा।”
विराट कोहली के टेस्ट संन्यास पर भी बोले कैफ
कैफ (Mohammad Kaif) ने विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास लेने की वजहों पर भी अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि इसके पीछे दो कारण थे पहला, उनकी ऑफ स्टंप के बाहर गेंदों पर कमजोरी, और दूसरा, टीम में ऐसे लोग थे जो अब उन्हें चाहते नहीं थे।
कैफ ने बताया कि इस दबाव और टीम मैनेजमेंट से समर्थन की कमी के कारण विराट कोहली ने रेड-बॉल करियर को अलविदा कह दिया। अब उन्हें स्क्वाड में भी जगह सुनिश्चित नहीं लग रही थी, इसलिए उन्होंने खुद यह फैसला लिया।