फाइनल से पहले बुमराह-कैफ आमने-सामने! वर्कलोड पर तेज गेंदबाज के तीखे जवाब पर दिग्गज बल्लेबाज ने किया रिप्लाई; जानें पूरा मामला

Jasprit Bumrah: एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच होने जा रहा है, लेकिन इससे पहले ही टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) के बीच एक सार्वजनिक बहस छिड़ गई है।

iconPublished: 26 Sep 2025, 04:05 PM
iconUpdated: 26 Sep 2025, 04:09 PM

Mohammad Kaif Reply on Jasprit Bumrah Sharp Remark: एशिया कप 2025 फाइनल से पहले टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ के बीच वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर चर्चा तेज हो गई है। कैफ ने बुमराह की गेंदबाजी के तरीके पर सवाल उठाया था, जिसके बाद बुमराह ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दी। अब कैफ ने शांतिपूर्ण और सम्मानजनक अंदाज में जवाब दिया है।

गौरतलब है कि ये सब तब हो रहा है जब भारतीय टीम पहले ही एशिया कप 2025 के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच 28 सितंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होना है।

ये बहस कैसे शुरू हुई?

मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने 25 सितंबर को कहा था कि एशिया कप के दौरान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बुमराह ने नई गेंद के साथ सिर्फ तीन ओवर फेंके, जो उनके सामान्य वितरण से अलग था। कैफ ने चेतावनी दी थी कि इस तरह की गेंदबाजी योजना भारत को हाई-प्रेशर मैचों में मुश्किल में डाल सकती है।

बुमराह ने दिया था तीखा जवाब

जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) की टिप्पणी का सोशल मीडिया पर जवाब देते हुए लिखा, "गलत होने से पहले भी गलत।" (Inaccurate before, inaccurate again)। उनका जवाब साफ था कि वह केवल हालिया आलोचना ही नहीं, बल्कि कैफ की पुरानी टिप्पणियों से भी असहमत हैं।

Jasprit Bumrah on Mohammad Kaif post write Inaccurate before inaccurate again ahead Asia Cup 2025 Final

अब Mohammad Kaif का आया नया जवाब

इस सार्वजनिक बहस के बाद मोहम्मद कैफ ने संयम बरतते हुए जवाब दिया। उन्होंने लिखा, "कृपया इसे एक शुभचिंतक और प्रशंसक की तरफ से सिर्फ एक क्रिकेट अवलोकन समझें। आप भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े मैच-विनर हैं, और मैं जानता हूं कि भारत की वर्दी पहनकर मैदान पर अपना सब कुछ देना क्या होता है।"

मोहम्मद कैफ के इस संदेश से यह स्पष्ट होता है कि वे बुमराह की फिटनेस और वर्कलोड पर अपनी राय पर कायम हैं, लेकिन इसे सम्मान और प्रशंसा के साथ पेश कर रहे हैं।

Read More Here:

41 साल के इतिहास में पहली बार एशिया कप फाइनल में आमने-सामने भारत-पाकिस्तान, जानें कब और कहां होगा महामुकाबला

दिनेश कार्तिक ने संन्यास से लिया यू-टर्न! संभालेंगे टीम इंडिया की कप्तानी, रविचंद्रन अश्विन का भी मिलेगा साथ

हारिस रऊफ पर लगेगा फाइन? ‘प्लेन क्रैश जेस्चर’ से भारतीय फैंस को भड़काया, जानें क्या कहती है ICC रूलबुक

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News