Jasprit Bumrah: एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच होने जा रहा है, लेकिन इससे पहले ही टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) के बीच एक सार्वजनिक बहस छिड़ गई है।
फाइनल से पहले बुमराह-कैफ आमने-सामने! वर्कलोड पर तेज गेंदबाज के तीखे जवाब पर दिग्गज बल्लेबाज ने किया रिप्लाई; जानें पूरा मामला

Mohammad Kaif Reply on Jasprit Bumrah Sharp Remark: एशिया कप 2025 फाइनल से पहले टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ के बीच वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर चर्चा तेज हो गई है। कैफ ने बुमराह की गेंदबाजी के तरीके पर सवाल उठाया था, जिसके बाद बुमराह ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दी। अब कैफ ने शांतिपूर्ण और सम्मानजनक अंदाज में जवाब दिया है।
गौरतलब है कि ये सब तब हो रहा है जब भारतीय टीम पहले ही एशिया कप 2025 के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच 28 सितंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होना है।
ये बहस कैसे शुरू हुई?
मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने 25 सितंबर को कहा था कि एशिया कप के दौरान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बुमराह ने नई गेंद के साथ सिर्फ तीन ओवर फेंके, जो उनके सामान्य वितरण से अलग था। कैफ ने चेतावनी दी थी कि इस तरह की गेंदबाजी योजना भारत को हाई-प्रेशर मैचों में मुश्किल में डाल सकती है।
Bumrah under Rohit would generally bowl overs 1, 13, 17, 19. Under Surya, in Asia cup, he bowled a three-overs spell at the start. To avoid injury, Bumrah these days, prefers to bowl while his body is warmed up. 1 over of Bumrah in the remaining 14 overs is a huge relief for…
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) September 25, 2025
बुमराह ने दिया था तीखा जवाब
जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) की टिप्पणी का सोशल मीडिया पर जवाब देते हुए लिखा, "गलत होने से पहले भी गलत।" (Inaccurate before, inaccurate again)। उनका जवाब साफ था कि वह केवल हालिया आलोचना ही नहीं, बल्कि कैफ की पुरानी टिप्पणियों से भी असहमत हैं।

अब Mohammad Kaif का आया नया जवाब
इस सार्वजनिक बहस के बाद मोहम्मद कैफ ने संयम बरतते हुए जवाब दिया। उन्होंने लिखा, "कृपया इसे एक शुभचिंतक और प्रशंसक की तरफ से सिर्फ एक क्रिकेट अवलोकन समझें। आप भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े मैच-विनर हैं, और मैं जानता हूं कि भारत की वर्दी पहनकर मैदान पर अपना सब कुछ देना क्या होता है।"
Please take this as a cricketing observation from a well-wisher and an admirer. You are Indian cricket's biggest match-winner and I know what it takes to give it all when on field wearing India colours. https://t.co/FqJh7NgRb9
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) September 26, 2025
मोहम्मद कैफ के इस संदेश से यह स्पष्ट होता है कि वे बुमराह की फिटनेस और वर्कलोड पर अपनी राय पर कायम हैं, लेकिन इसे सम्मान और प्रशंसा के साथ पेश कर रहे हैं।
Read More Here: