IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के औसत प्रदर्शन के बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है।
Jasprit Bumrah लेने वाले हैं संन्यास? कोहली-रोहित-अश्विन के बाद बुमराह भी कहेंगे टेस्ट क्रिकेट को अलविदा! VIDEO ने मचाई सनसनी

Mohammad Kaif predicts Jasprit Bumrah's Test retirement: मैनचेस्टर टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के फीके प्रदर्शन ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो दिन बुमराह विकेट के लिए स्ट्रगल करते नजर आए और उनकी गेंदबाजी में न तो पैनापन दिखा और न ही पुरानी तेजी। इस बीच, पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर बुमराह के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की भविष्यवाणी की है।
बता दें कि चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। जिसमें टीम इंडिया की गेंदबाजी साफ तौर पर फ्लॉप रही। इसमें जसप्रीत बुमराह का स्पेल भी शामिल है।
मोहम्मद कैफ की भविष्यवाणी
मोहम्मद कैफ ने 26 जुलाई को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की। जिसमें उन्होंने जसप्रीत बुमराह के संन्यास की भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा, "मेरे हिसाब से बुमराह जल्द ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। वह अपने शरीर से जूझ रहे हैं और अगर उन्हें लगा कि वह अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पा रहे हैं, तो वह खुद ही संन्यास ले लेंगे। इस मैच में उनकी स्पीड सिर्फ 125-130 किलोमीटर प्रति घंटा थी और जिस गेंद पर उन्हें विकेट मिला, उसमें भी विकेटकीपर को आगे डाइव लगाकर कैच पकड़ना पड़ा।"
View this post on Instagram
मोहम्मद कैफ ने यह भी कहा कि जसप्रीत बुमराह का जुनून और समर्पण अभी भी बरकरार है, लेकिन उनका शरीर उनका साथ नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि पहले कोहली, रोहित और अश्विन ने टेस्ट से दूरी बना ली और अब बुमराह की बारी हो सकती है।
मैनचेस्टर में नहीं चला Jasprit Bumrah का जादू
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीन दिन का खेल हो चुका है। इस दौरान, जसप्रीत बुमराह को मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन के आखिरी सेशन में पहली सफलता मिली जब उन्होंने जेमी स्मिथ को आउट किया। उन्होंने 24 ओवर में 80 रन देकर 1 विकेट लिया। गौरतलब है कि इस मैच में उन्होंने 140 किमी/घंटा से ज्यादा की रफ्तार से सिर्फ एक गेंद फेंकी, जबकि हेडिंग्ले में उन्होंने 80 और लॉर्ड्स में 140 किमी/घंटा की रफ्तार से 21 गेंदें फेंकी थीं।
Read More Here:
VIDEO: लॉर्ड्स के बाद मैनचेस्टरम में भी, एक बार फिर भिड़े सिराज और बने डकेट; गुस्से में दिखाई उंगली
बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा