Mohammed Shami: 'मैं मानने को तैयार नहीं...', मोहम्मद शमी को लेकर बोले कैफ, सिलेक्टर्स की लगाई क्लास

Mohammad Kaif on Mohammed Shami: मोहम्मद कैफ ने शमी पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर वह क्यों टीम इंडिया के लिए नहीं खेल रहे हैं।

iconPublished: 25 Nov 2025, 10:59 AM
iconUpdated: 25 Nov 2025, 11:05 AM

Mohammad Kaif on Mohammed Shami: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को एक बार फिर नजरअंदाज किया गया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान हो चुका है। शमी को इस सीरीज में भी जगह नहीं मिली, जिस पर मोहम्मद कैफ ने अपनी राय पेश करते हुए सिलेक्टर्स को लताड़ लगा दी।

कैफ का मानना है कि शमी लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन फिर भी उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही है। शमी ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला 09 मार्च, 2025 को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के रूप में खेला था। इसके बाद से वह लगातार घरेलू क्रिकेट खेलकर अपनी फिटनेस का प्रमाण देते नजर आ रहे हैं।

'मैं मानने को तैयार नहीं' (Mohammed Shami)

मैं मानने को तैयार नहीं हूं। अगर वो रणजी खेल रहे हैं, तो वह सिंगल दे रहे हैं कि मैं लगातार विकेट ले रहा हूं और लंबे स्पेल डाल रहा हूं, या फिर कैसे मैं अपनी फिटनेस साबित करूं? खेलकर, बॉलिंग करके और विकेट लेकर। इसलिए मुझे नहीं पता कि उनके ना खेलने के पीछे क्या कारण है। यह शमी के खेलने के लिए अच्छा मौका था, क्योंकि बुमराह टीम में नहीं हैं और उनका वर्कलोड मैनेजमेंट किया जा रहा है।"

Mohammed Shami

टी20 वर्ल्ड कप के लिए अहम (Mohammed Shami)

कैफ ने आगे कहा, "2026 में टी20 वर्ल्ड कप भी है, इसलिए उन्हें टी20 मैचों के लिए रखना और वनडे से ब्रेक देना ही समझदारी है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में टी20 मैच खेले थे, लेकिन वनडे नहीं। सिराज भी टीम में नहीं हैं, इसलिए मोहम्मद शमी को मौका दिया जा सकता था। शमी एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनकी मौजूदगी से युवाओं को फायदा होता।"

Mohammed Shami

सिलेक्टर्स को लगाई लताड़ (Mohammed Shami)

अगर वह खेल रहे हैं और विकेट लेने के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं, तो सिलेक्टर्स कह सकते हैं कि वह नहीं खेल रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है। शमी जब भी खेल रहे हैं, वह विकेट ले रहे हैं। वह वह पीढ़ी में एक बार आने वाले खिलाड़ी हैं, बुमराह से ज्यादा दूर नहीं।"

कैफ ने आगे कहा, "उन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में 24 विकेट लिए। शमी ने वह विकेट फ्लैट पिच पर लिए। अगर आप उसे टीम में शामिल करते हैं और वह फील्डिंग या विकेट लेने में संघर्ष करते हैं, तो उन्हें टीम से बाहर करना और नए खिलाड़ियों पर विचार करना ठीक होगा।"

Read more: IND vs SA: भारतीय बल्लेबाजों पर संकट गहराया, 30 साल में पहली बार शर्मनाक रिकॉर्ड से बस कुछ कदम दूर टीम इंडिया

‘कोहली, रोहित, पुजारा और रहाणे….’ भारतीय टीम को खल रही है अनुभवी खिलाड़ियों की कमी; अनिल कुंबले का बड़ा खुलासा

Ashes 2025: गाबा टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए कुछ गम-कुछ खुशी वाले हालात, पैट कमिंस पर आया बड़ा अपडेट