गिल, सिराज और जायसवाल बाहर... पूर्व भारतीय ने एशिया कप 2025 के लिए चुनी भारत की प्लेइंग 11

Asia Cup 2025: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने एशिया कप 2025 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया। उन्होंने अपनी इलेवन से सिराज, गिल और जायसवाल को बाहर रखा।

iconPublished: 16 Aug 2025, 06:44 PM
iconUpdated: 16 Aug 2025, 07:15 PM

Asia Cup 2025 India Playing 11 By Mohammad Kaif: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। 09 सितंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट को लेकर अब तक भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने स्क्वॉड का एलान नहीं किया है। लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने टूर्नामेंट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन बनाई, जिसमें उन्होंने शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज और यशस्वी जायसवाल को शामिल नहीं किया।

हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में तीनों ही खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे, जबकि सिराज (Mohammed Siraj) सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। वहीं जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने भी कमाल की बल्लेबाजी की थी।

Asia Cup 2025 के लिए मोहम्मद कैफ की प्लेइंग इलेवन

कैफ ने एशिया कप 2025 के लिए भारत की बड़ी ही दिलचस्प प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया। उन्होंने संजू सैमसन और बाएं हाथ के अभिषेक शर्मा को ओपनर के रूप में चुना। फिर कैफ ने तीसरे नंबर के लिए तिलक वर्मा को चुना।

Mohammad Kaif

आगे कैफ ने मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में कप्तान सूर्यकमार यादव को चौथे नंबर के लिए रखा। इसके बाद नंबर पांच के लिए अक्षर पटेल को चुना। उन्होंने अक्षर को टूर्नामेंट के लिए भारत का उपकप्तान चुना। फिर नंबर छह पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को रखा। फिर नंबर सात पर ऑलराउंडर शिवम दुबे को रखा। इसके बाद आठवें नंबर के लिए स्पिनर ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को रखा।

ऐसा रखा बॉलिंग डिपार्टमेंट

बॉलिंग डिपार्टमेंट में कैफ ने सबसे पहले मुख्य स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव को चुना। इसके अलावा पेस बॉलिंग के लिए अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को चुना।

Jasprit Bumrah

कैफ ने 15 सदस्यीय टीम भी पूरी की

मोहम्मद कैफ ने प्लेइंग इलेवन के अलावा 15 सदस्यीय टीम भी पूरी की। उन्होंने बाकी चार खिलाड़ियों के रूप में वरुण चक्रवर्ती, शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज और जितेश शर्मा को रखा।

Read more: ग्लेन मैक्सवेल के तूफान में उड़ा दक्षिण अफ्रीका, तीसरे टी20 के साथ कंगारू टीम ने जीती सीरीज; ब्रेविस की पारी बेकार

ऋषभ पंत की चोट से सीखा सबक, एशिया कप से पहले BCCI ने बनाया नियम; चोटिल खिलाड़ियों को राहत

Follow Us Google News