Sanju Samson: पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने खुलासा किया कि संजू सैमसन को टीम से बाहर करने के पीछे शुभमन गिल की बढ़ती भूमिका बड़ी वजह है।
तो क्या शुभमन गिल की वजह से संजू सैमसन को किया टीम से बाहर? पूर्व भारतीय दिग्गज ने किया बड़ा खुलासा
Sanju Samson place in Playing XI: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन एक बार फिर चयन को लेकर चर्चा में हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज के बीच उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठाया गया है। वहीं टीम मैनेजमेंट का रुख साफ तौर पर संकेत दे रहा है कि अब भविष्य की योजना में सैमसन की जगह सीमित होती जा रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चयनकर्ताओं ने संजू को शुरुआती दो टी20 में मौका दिया था, लेकिन इसके बाद जितेश शर्मा को तरजीह दी गई। दिलचस्प बात यह है कि यह सब उसी समय से शुरू हुआ जब शुभमन गिल को एशिया कप टी20 में वापसी के साथ उप-कप्तान बनाया गया।
मोहम्मद कैफ ने Sanju Samson को लेकर कही बड़ी बात
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर शुभमन गिल टीम में नहीं होते, तो सैमसन (Sanju Samson) जरूर खेलते। कैफ ने कहा, “इसमें कोई भ्रम नहीं है। जब से शुभमन गिल उप-कप्तान बनकर आए हैं, वे हर मैच में खेल रहे हैं। ऐसे में चयनकर्ताओं के पास सीमित विकल्प बचते हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि मिडल ऑर्डर में सैमसन (Sanju Samson) और जितेश शर्मा में से चयन करते समय टीम मैनेजमेंट इस आधार पर फैसला कर रही है कि जितेश आईपीएल में भी नंबर 5 या 6 पर खेलते हैं। इसलिए उन्हें उस भूमिका के लिए अधिक उपयुक्त माना जा रहा है।
‘टीम गिल को भविष्य का कप्तान बना रही है’
कैफ ने साफ कहा कि टीम इंडिया भविष्य को ध्यान में रखते हुए गिल को ग्रूम कर रही है। उन्होंने बताया, “गिल को बतौर कप्तान तैयार किया जा रहा है, यही वजह है कि सैमसन (Sanju Samson) की जगह सीमित हो गई है। उनका प्रदर्शन खराब नहीं है, लेकिन प्राथमिकता गिल और टीम की रणनीति पर है।”
टीम इंडिया ने हासिल की जीत
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को इसी दौरान टी20 सीरीज में 2-1 से हरा दिया है। टीम इंडिया ने दूसरा मुकाबला गवाने के बाद वापसी करते हुए तीसरे और चौथे मुकाबले में जीत दर्ज कर इस सीरीज को अपने नाम कर लिया। बारिश की वजह से पहला और अंतिम मुकाबला रद्द हो गया था।