Asia Cup 2025: 2025 एशिया कप का पांचवां सुपर-4 मैच एक तरह से सेमीफाइनल है। ये पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान मोहम्मद हारिस (Mohammad Haris) से एक बड़ी गलती हो गई, जिसके कारण उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया।
पाकिस्तान बल्लेबाज मोहम्मद हरीस का बड़ा ब्लंडर, रन लेते हुए भूले क्रिकेट की बुनियादी टेक्निक! VIDEO वायरल

Mohammad Haris Run Blunder: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप 2025 के वर्चुअल सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। बांग्लादेश के खिलाफ यह मैच करो या मरो जैसा है, क्योंकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी और जीतने वाली टीम 28 सितंबर को भारत के खिलाफ फाइनल में उतरेगी।
ऐसे अहम मुकाबले में हर खिलाड़ी से खेल की बुनियादी समझ और मानसिक मजबूती की उम्मीद की जाती है, लेकिन पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने लगातार गलतियां कर टीम की मुश्किलें और बढ़ा दीं। यहां बात खासकर के मोहम्मद हरीस (Mohammad Haris) की हो रही है।
Mohammad Haris ने किया ब्लंडर
मैच के दौरान बल्लेबाज मोहम्मद हरीस (Mohammad Haris) का एक बड़ा ब्लंडर चर्चा का विषय बन गया। ये घटना पारी के 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुई। उस समय क्रीज पर कप्तान सलमान अली आगा और मोहम्मद हरीस मौजूद थे। गेंदबाज मेहदी हसन ने ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ गेंद फेंकी, जिस पर आगा ने शॉट खेलते हुए गेंद को लंबे ऑन की ओर भेजा। मैदान पर मौजूद फील्डर की ढीली फील्डिंग का फायदा उठाकर दोनों बल्लेबाजों ने दूसरा रन लेने की कोशिश की।
लेकिन रीप्ले में साफ दिखा कि पहला रन पूरा करते समय मोहम्मद हरीस (Mohammad Haris) ने अपना बल्ला क्रीज में नहीं लगाया। नतीजतन पाकिस्तान को "वन शॉर्ट रन" का नुकसान झेलना पड़ा। इतनी अहम स्थिति में इस तरह की बुनियादी गलती देखकर फैंस गुस्से से भड़क उठे। सोशल मीडिया पर हरीस को जमकर ट्रोल किया जा रहा है और क्रिकेट प्रेमी कह रहे हैं कि यह गलती तो गली के खिलाड़ी भी नहीं करते।
हरीस सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
मोहम्मद हारिस की गलती सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई और उनका व्यापक रूप से मजाक उड़ाया गया।
Balle ki jagah haath mein katora utha lo | cricket khelna seekho phele #pakvsban #AsiaCup2025 pic.twitter.com/ivVrsQpg4I
— Sports Yaari (@YaariSports) September 25, 2025
This is INTERNATIONAL PLAYER FROM PAKISTAN Mohammad Haris. 🤣🤣🤣🤣🤣
— Imperial Tiffin (@Yash_Dhawan_) September 25, 2025
Not even grounding the bat while taking a run. Kya gali ki team hai bhai ...#PakvsBan #BANvsPAK #pakvban #banvpak
Asia Cup Hussain talat farhan fakhar saim pic.twitter.com/g8YiDGLqqq
Pakistan cricket brain fade at his best
— Prakash jha (@prakash08075298) September 25, 2025
.
.
. #pakvsban #PakistanCricket #Mohammedharris pic.twitter.com/t9FkwKsxyP
स्ट्रगल करते दिखा पाकिस्तान
अगर मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पाकिस्तान की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही और इन-फॉर्म बल्लेबाज साहिबजादा फरहान जल्दी आउट हो गए। इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे और पावरप्ले में रन बनाने के लिए टीम संघर्ष करती रही। बीच के ओवरों में बांग्लादेश ने अपनी पकड़ और मजबूत कर ली। फिलहाल पाकिस्तान सम्मानजनक स्कोर खड़ा में कामयाब रहा। पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 135 रन बनाए।
Read More Here:
भारत-पाकिस्तान संग श्रीलंका-बांग्लादेश भी तैयार, जानें सुपर-4 का पूरा शेड्यूल और फॉर्मेट