Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के आमने-सामने होने की घोषणा के बाद पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने इस फैसले पर दो टूक बयान दिया है।
'ICC टूर्नामेंट नहीं खेलना...' एशिया कप 2025 में IND vs PAK मुकाबले पर भड़के दिग्गज भारतीय, दिया दो टूक बयान

Mohammad Azharuddin on IND vs PAK match: एशिया क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप 2025 के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। जिसमें टीम इंडिया का पहला मैच 10 सितंबर को खेला जाना है। लेकिन इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चर्चा भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले मैच की है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहली बार है जब भारत और पाकिस्तान के बीच कोई क्रिकेट मैच होने जा रहा है।
भारत-पाकिस्तान के इस मैच से पहले ही सोशल मीडिया पर आलोचना शुरू हो गई है। इस बीच, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हेने वाले मैच को लेकर बीसीसीआई और सरकार की नीति पर कड़े सवाल उठाए हैं।
IND vs PAK मैच पर Mohammad Azharuddin का बयान
मीडिया से बातचीत में मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने कहा, "मैं हमेशा कहता हूं कि सब कुछ होना चाहिए, या अगर यह नहीं होता है, तो बिल्कुल नहीं होना चाहिए। अगर आप द्विपक्षीय मैच नहीं खेल रहे हैं, तो आपको इंटरनेशनल इवेंट्स भी नहीं खेलने चाहिए, मेरा यही मानना है। लेकिन सरकार और बोर्ड जो भी फैसला करेंगे, वही होगा।"
#WATCH | Hubballi, Karnataka | On India to face Pakistan in the Asia Cup 2025, Former Indian cricket team captain and Congress leader Mohammed Azharuddin said, "... My stand is that if you are not playing bilateral events, then you should not play international events either. But… pic.twitter.com/eWT6VDj5N3
— ANI (@ANI) July 27, 2025
कैसे चुना जाएगा एशिया कप 2025 का फाइनलिस्ट?
भारत और पाकिस्तान को ग्रुप ए में रखा गया है, जिसमें ओमान और मेजबान यूएई भी शामिल हैं। ग्रुप बी में बांग्लादेश, हांगकांग, अफगानिस्तान और श्रीलंका हैं। ग्रुप स्टेज के बाद, टॉप टीमें सुपर फोर स्टेज में पहुंचेंगी, जिसके बाद फाइनलिस्ट का फैसला होगा। यानी एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मुकाबले भी देखने को मिल सकते हैं।
ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया का शेड्यूल
- 10 सितंबर: भारत बनाम यूएई
- 14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान
- 19 सितंबर: भारत बनाम ओमान
- 20 सितंबर से 26 सितंबर: सुपर फोर मैच
- 28 सितंबर: फाइनल मैच
Read More Here: