गैरी कर्स्टन की कोचिंग में विराट कोहली के साथ 'बड़ा कांड' करने वाली थी RCB! मोईन अली के खुलासे से मची सनसनी

Virat Kohli: विराट कोहली लंबे समय तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन अब मोईन अली ने उनकी कप्तानी से जुड़ा एक सनसनीखेज खुलासा किया है।

iconPublished: 29 Jul 2025, 11:39 AM

Moeen Ali on Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और विराट कोहली के फैंस के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। टीम के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली ने सनसनीखेज खुलासा किया है। यह खुलासा आईपीएल 2019 सीजन से जुड़ा है। जब विराट कोहली टीम के कप्तान थे। उस समय टीम के हेड कोच गैरी कर्स्टन थे।

मोईन अली ने विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी को लेकर यह खुलासा किया है। जिसमें बताया गया कि साल 2019 में तत्कालीन कप्तान कोहली की जगह पार्थिव पटेल को कप्तानी सौंपने की गंभीर योजना बनाई जा रही थी।

मोईन अली के खुलासे से मची सनसनी

मोईन अली ने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए दावा किया कि गैरी कर्स्टन के कोचिंग के दौरान टीम प्रबंधन के भीतर इस बात पर गहन चर्चा हुई थी कि कप्तानी की भूमिका के लिए पार्थिव पटेल एक मजबूत और भरोसेमंद दावेदार थे।

Moeen Ali Reveal RCB wanted to replace Captain Virat Kohli with Parthiv Patel in IPL 2019 During Gary Kirsten Term

जब मोईन अली से पूछा गया कि क्या पार्थिव पटेल वास्तव में कप्तानी के प्रबल दावेदार थे, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, "हां, मुझे लगता है कि वे थे। मुझे पूरा यकीन है कि वे थे।" उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, "गैरी कर्स्टन के कार्यकाल के आखिरी साल में मुझे लगता है कि पहले साल के बाद पार्थिव कप्तान बनने की कतार में थे। उनके पास एक शानदार क्रिकेटिंग दिमाग था। उस समय यही बात चल रही थी।" मोईन ने आगे कहा, "मुझे नहीं पता कि यह योजना क्यों नहीं बन पाई, लेकिन उन पर गंभीरता से विचार किया गया था।"

विराट कोहली की कप्तानी

2013 में डेनियल विटोरी के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) आरसीबी के फुल टाइम कप्तान बने। हालांकि, 2016 के फाइनल के बाद से टीम लगातार खराब प्रदर्शन कर रही थी। टीम 2017 में सबसे निचले पायदान पर, 2018 में छठे और 2019 में फिर से नीचे खिसक गई। ऐसे में टीम मैनेजमेंट बदलाव को लेकर गंभीर था।

Moeen Ali Reveal RCB wanted to replace Captain Virat Kohli with Parthiv Patel in IPL 2019 During Gary Kirsten Term

हालांकि, इन चर्चाओं के बावजूद, विराट कोहली (Virat Kohli) ने कप्तानी बरकरार रखी और 2021 तक टीम का नेतृत्व किया। इसके बाद, उन्होंने खुद कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। उनके बाद, 2022 में फाफ डु प्लेसिस को कप्तान बनाया गया।

Virat Kohli की कप्तानी के आंकड़े

विराट कोहली ने कुल 143 आईपीएल मैचों में कप्तानी की है। इनमें से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 66 मैच जीते हैं और 70 हारे हैं। विराट कोहली का जीत प्रतिशत 46.15 है।

Read More Here:

'किस सूरत से मैच...' लोकसभा में गुंजा IND vs PAK मैच का मुद्दा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने दिया बड़ा बयान

VIDEO: जडेजा के शतक के बाद हाथ मिलाने आए हैरी ब्रूक, वॉशिंगटन सुंदर ने दिया ऐसा रिएक्शन; अब हो रहा VIRAL

मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होते ही BCCI ने रातों-रात बदली इंडियन स्क्वॉड, 29 साल के इस विकेटकीपर को टीम में किया शामिल

'ICC टूर्नामेंट नहीं खेलना...' एशिया कप 2025 में IND vs PAK मुकाबले पर भड़के दिग्गज भारतीय, दिया दो टूक बयान

Follow Us Google News