Mitchell Starc: हाल ही में मिचेल स्टार्क ने अचानक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। यह फैसला इतना अचानक लिया गया कि खुद कप्तान को सोशल मीडिया से इसकी जानकारी मिली।
कप्तान को नहीं कानों-कान कोई खबर, मिचेल स्टार्क ने टी20 से लिया संन्यास; बात बढ़ी तो मांगी माफी

Mitchell Starc on T20I Retirement: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अचानक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सबको चौंका दिया। स्टार्क का यह फैसला 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले आया है। हालांकि, सबसे दिलचस्प पहलू यह रहा कि उनके अपने कप्तान मिचेल मार्श को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
बता दें कि मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) के संन्यास की खबर 2 सितंबर को आई थी। साथ ही यह भी बताया गया कि उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया।
कप्तान को सोशल मीडिया से मिली खबर
मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने खुद स्वीकार किया कि उन्होंने अपने कप्तान मार्श को इस फैसले की जानकारी नहीं दी। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया, “मुझे शायद मार्श को फोन करना चाहिए था। उसने मुझे मैसेज किया और कहा कि उसे इंस्टाग्राम से मेरे संन्यास के बारे में पता चला। इस बात पर मुझे बुरा लगा कि मैंने कप्तान को खुद नहीं बताया।”

शानदार रहा Mitchell Starc का T20 करियर
मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने 2012 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। इस दौरान उन्होंने 65 मैचों में 7.74 की इकॉनमी से 79 विकेट लिए। उनकी धारदार गेंदबाजी ने कई मौकों पर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। हालांकि, अब उन्होंने छोटे फॉर्मेट से दूरी बनाने का फैसला किया है।
अब वनडे और टेस्ट क्रिकेट पर देंगे पूरा ध्यान
मिचेल स्टार्क ने कहा कि उन्होंने लंबे समय तक सोचा कि किस फॉर्मेट को छोड़ना सही रहेगा। उन्होंने साफ कहा कि उनका लक्ष्य अब वनडे और टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करना है। मिचेल स्टार्क ने कहा, “अगर मैं 2027 वर्ल्ड कप की योजनाओं में नहीं होता तो टीम में जगह रोकना सही नहीं होता। लेकिन मुझे विश्वास है कि मैं अभी भी वनडे टीम को बहुत कुछ दे सकता हूं।”
टी20 क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद अब स्टार्क की नजरें 2027 वनडे वर्ल्ड कप पर हैं। वह ऑस्ट्रेलिया को एक और खिताब दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंकना चाहते हैं।
Read More Here:
एशिया कप 2025 के लिए UAE ने किया 17 सदस्यीय टीम का एलान, 31 वर्षय पाकिस्तानी करेगा टीम की अगुवाई