‘सबसे बेकार टेक्नोलॉजी…’ एशेज में Snicko पर भड़के मिचेल स्टार्क, स्टंप माइक में कैद हुई आवाज; मचा बवाल

Snicko Controversy: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच प्रतिष्ठित एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में, ध्यान क्रिकेट से हटकर अंपायरिंग और टेक्नोलॉजी पर चला गया है। एडिलेड में मैच के दूसरे दिन, 'स्निको' टेक्नोलॉजी को लेकर उठे सवालों ने माहौल को गरमा दिया। मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने भी इस टेक्नोलॉजी को लेकर अपनी निराशा जाहिर की।

iconPublished: 18 Dec 2025, 04:13 PM
iconUpdated: 18 Dec 2025, 04:25 PM

Mitchell Starc on Snicko Technology: क्रिकेट की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित सीरीज एशेज में इस समय खेल से ज्यादा तकनीक की चर्चा हो रही है। एडिलेड में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। खास तौर पर अंपायरिंग में इस्तेमाल होने वाली तकनीक स्निको (Snicko) को लेकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी काफी नाराज दिखे।

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) का गुस्सा तो खुलकर सामने आ गया। एक फैसले के दौरान स्निको से मदद नहीं मिलने पर स्टार्क ने इस तकनीक पर जमकर भड़ास निकाली। स्टंप माइक में उनकी आवाज भी रिकॉर्ड हो गई, जिसके बाद ये मामला और चर्चा में आ गया।

स्निको टेक्नोलॉजी पर भड़के Mitchell Starc

मैच के दूसरे दिन, जब टेक्नोलॉजी और ऑन-फील्ड फैसलों के बीच गड़बड़ी हुई, तो मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पाए। उनकी आवाज स्टंप माइक्रोफोन में साफ रिकॉर्ड हो गई, जिसमें उन्हें गुस्से में कहते हुए सुना गया, "स्निको को तो पूरी तरह हटा देना चाहिए। ये सबसे बेकार टेक्नोलॉजी है। इसने परसों भी गलती की थी और आज फिर से वही गलती दोहरा दी।" स्टार्क का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इसने अंपायरिंग की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

एशेज में क्या है स्निको कंट्रोवर्सी?

एडिलेड टेस्ट में विवादों की शुरुआत तब हुई जब ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी को 72 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला। इंग्लैंड की जोरदार अपील के बावजूद स्निको ने ऑडियो और विजुअल्स के बीच तालमेल नहीं दिखाया। कैरी ने इस जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए अपना पहला एशेज शतक जड़ दिया।

अगले दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज जेमी स्मिथ के साथ भी ऐसा ही ड्रामा हुआ। स्मिथ के खिलाफ दो अलग-अलग फैसलों में स्निकोमीटर ने अलग-अलग तरह से काम किया। एक बार, गेंद के साफ तौर पर उनके ग्लव्स से लगने के बावजूद टेक्नोलॉजी चुप रही, जबकि दूसरी बार, गेंद के बल्ले से गुजर जाने के काफी देर बाद एक "स्पाइक" (आवाज) सुनाई दी, जिसके कारण उन्हें आउट दे दिया गया।

स्निको सप्लाई करने वाली कंपनी ने मांगी माफी

इस पूरे घटनाक्रम में सबसे चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब एलेक्स कैरी ने खुद माना कि गेंद उनके बल्ले को छूकर गई थी। इसके बाद, ऑस्ट्रेलिया में ये तकनीक सप्लाई करने वाली कंपनी बीबीजी स्पोर्ट्स ने अपनी गलती स्वीकार की। कंपनी के संस्थापक वारेन ब्रेनन ने माफी मांगते हुए कहा कि ऑपरेटर ने गलत स्टंप माइक का ऑडियो चुन लिया था, जिसके कारण सिस्टम गेंद और बल्ले के संपर्क को पकड़ने में नाकाम रहा।

Read More Here:

वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?