'सामने स्टार्क है...' शिवाजी पार्क में प्रैक्टिस कर रहे रोहित शर्मा को फैंस ने इस तरह किया मोटिवेट, VIDEO हो रहा वायरल

Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रोहित शर्मा शिवाजी पार्क में अभ्यास करते हुए नजर आए थे। इस दौरान वहां मौजूद फैंस उन्हें मिचेल स्टार्क के नाम से मोटिवेट करते हुए दिखे जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

iconPublished: 12 Oct 2025, 05:01 PM
iconUpdated: 12 Oct 2025, 05:10 PM

Chants of Mitchell Starc during Rohit Sharma Practise: भारतीय टीम को वनडे और टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहली बार वापसी करते हुए नजर आने वाले है। रोहित अपनी तैयारी को आखिरी मुकाम तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

मुंबई के शिवाजी पार्क में शनिवार को उन्होंने करीब दो घंटे तक नेट्स पर जमकर बल्लेबाजी की। इस दौरान फैंस का जोश देखने लायक था। हजारों की संख्या में पहुंचे फैंस ने अपने फेवरेट स्टार को मोटिवेट किया और जोरदार नारे लगाए। वही मिचेल स्टार्क से जुड़ा हुआ एक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

फैंस के बीच गूंजा ‘सामने स्टार्क खड़ा है!’

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की नेट प्रैक्टिस के दौरान माहौल किसी इंटरनेशनल मैच जैसा हो गया। जब रोहित ने एक शानदार पुल शॉट खेला, तो एक फैन ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा “ऑस्ट्रेलिया में भी ऐसे ही मारना है… देखो देखो, सामने स्टार्क खड़ा है!” फैंस के इस उत्साह ने न सिर्फ माहौल को जोश से भर दिया, बल्कि खुद रोहित के चेहरे पर भी मुस्कान ला दी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है, जहां फैंस उनके समर्पण और ऊर्जा की तारीफ कर रहे हैं।

Rohit Sharma की ऑस्ट्रेलिया टूर की तैयारी

रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अपनी तैयारी पर पूरी तरह फोकस्ड हैं। यह दौरा उनके लिए खास है क्योंकि यह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद उनकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू होगी।

Image

इस तैयारी के दौरान रोहित ने अपने पुराने साथी और कोच अभिषेक नायर की निगरानी में अभ्यास किया। उन्होंने नेट्स पर तेज गेंदबाजों के खिलाफ अपने ट्रेडमार्क पुल शॉट्स और कट शॉट्स का खूब अभ्यास किया। साथ ही, उन्होंने स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ स्वीप शॉट्स भी लगाए, जिससे यह साफ है कि वे हर स्थिति के लिए तैयार हैं।

2027 वर्ल्ड कप की रेस में नजरें Rohit Sharma पर

38 वर्षीय रोहित शर्मा एक बार फिर भारतीय वनडे टीम में जगह बनाने की कोशिश में जुटे हैं। वे 2027 वर्ल्ड कप को अपना अगला बड़ा लक्ष्य मान रहे हैं। हाल ही में चयनकर्ताओं ने नए कप्तान की घोषणा करते हुए रोहित को बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल किया है। वहीं, विराट कोहली भी इसी सीरीज से वापसी करने वाले हैं।

Read more: Shubman Gill: दिल्ली टेस्ट में शुभमन गिल ने 'चीते' की तरह छलांग लगाकर लपका कैच, VIDEO देख आप भी करेंगे तारीफ

Smriti Mandhana ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्द्धशतक जड़ते ही मिताली राज के रिकॉर्ड को किया तहस-नहस, ऐसा करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी

VIDEO: लाइव मैच में केएल राहुल ने गिराई बेल्स, मैदान से बाहर जाने लगे खिलाड़ी; अंपायर ने क्यों सभी को बुलाया वापस? जानें पूरा मामला