Mitchell Starc ने बाउंड्री लाइन के पास पकड़ा ऐसा गजब कैच, VIDEO देख फैंस हुए मुरीद; अर्द्धशतक से चूके अक्षर पटेल

Mitchell Starc Stunning Catch: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में मिचेल स्टार्क ने एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे देखकर फैंस की आंखे फटी की फटी रह गईं।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 23 Oct 2025, 01:25 PM
iconUpdated: 23 Oct 2025, 01:39 PM

Mitchell Starc Stunning Catch: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे दूस मुकाबले में टीम इंडिया ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए। इस दौरान मैच में मिचेल स्टार्क ने एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे देखकर फैंस की आंखे फटी की फटी रह गईं।

मिचेल स्टार्क ने एडिलेड वनडे में 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए 62 रन देकर 2 विकेट चटकाए। स्टार्क ने रोहित शर्मा और अर्शदीप सिंह को पवेलियन की राह दिखाई।

अर्द्धशतक से चूके अक्षर पटेल

दरअसल ये घटना 44वें ओवर की पहली गेंद पर घटी। जब अक्षर पटेल 44 रन बनाकर क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे और उनके सामने गेंदबाजी के लिए एडम जैम्पा मौजूद थे। अक्षर अपने अर्द्धशतक से महज 6 रन दूर थे। ऐसे में उन्होंने छक्का मारकर अपनी फिफ्टी पूरी करने की कोशिश की लेकिन मिचेल स्टार्क ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया।

View this post on Instagram

A post shared by Sports Yaari (@yaarisports)

Mitchell Starc ने पकड़ा शानदार कैच

जैसे ही अक्षर पटेल ने लॉन्ग ऑन की दिशा में शॉट मारने की कोशिश की, वहां खड़े मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने गेंद को पकड़ लिया और अक्षर पटेल का अर्द्धशतक लगाने का सपना अधूरा रह गया। स्टार्क का ये शानदार कैच देख स्टेडियम में मौजूद फैंस की आंखे फटी की फटी रह गई और सोशल मीडिया पर सभी उनके इस कैच की सराहना करने लगे।

IND vs AUS 2nd ODI का हाल

एडिलेड ओवल में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 9 विकेट पर 264 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज को जीतने के लिए 265 रन बनाने होंगे। पर्थ में पहला मुकाबला टीम इंडिया हार चुकी है। इस मुकाबले में रोहित शर्मा (73 रन) और श्रेयस अय्यर (61 रन) ने शानदार अर्धशतक बनाया। अक्षर पटेल ने भी 44 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जंपा ने चार विकेट हासिल किए। जेवियर बार्टलेट को तीन और मिचेल स्टार्क को 2 विकेट मिला।

Read More: Rohit Sharma: 'मेरे को ना...', स्टंप माइक में कैद हुई रोहित शर्मा की आवाज, फिर दिखा हिटमैन का पुराना अंदाज; यहां सुनिए

विराट कोहली नहीं रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलिया में ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय बनें 'हिटमैन'

Virat Kohli के वनडे करियर में पहली बार घटी ये घटना