IND vs AUS 1st ODI: मिचेल स्टार्क ने तोड़ा शोएब अख्तर का रिकॉर्ड? 176.5 की स्पीड से फेंकी गेंद; जानें दावे की असल हकीकत

Mitchell Starc: सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि मिचेल स्टार्क ने 176.5 की रफ्तार से गेंद फेंककर शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। तो आइए जानते हैं कि इसली असल हकीकत क्या है।

iconPublished: 19 Oct 2025, 02:40 PM

Mitchell Starc 176.5 KPH Ball: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रविवार (19 अक्टूबर) को पर्थ स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 176.5 kph की रफ्तार से गेंद फेंक दी। लेकिन इस स्पीड की असल हकीकत कुछ और है।

बता दें कि क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने नाम पर दर्ज है, जिन्होंने 2003 के वर्ल्ड कप में 161.3 kph (100.23 mph) रफ्तार से गेंद फेंकी थी। तो क्या अब स्टार्क ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया?

Mitchell Starc and Shoaib Akhtar

Mitchell Starc की 176.5 kph की रफ्तार वाली गेंद की हकीकत

तो आपको बता दें कि स्टार्क ने करीब 140 kph की रफ्तार से गेंद फेंकी, जिसे तकनीकी गलती के कारण 176.5 kph की रफ्तार पर दिखाया गया। लिहाजा स्टार्क ने अख्तर का रिकॉर्ड नहीं तोड़ा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पूरी से गलत है।

मुकाबले में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फ्लॉप (Mitchell Starc)

पर्थ में पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी टीम इंडिया ने सिर्फ 25 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे। इस दौरान रोहित शर्मा 08 रन बनाकर, विराट कोहली बिना खाता खोले और कप्तान शुभमन गिल 10 रन बनाकर आउट हुए।

बारिश ने किया परेशान

इस मुकाबले में बारिश ने दोनों टीमों और फैंस को काफी परेशान किया है। मुकाबले में करीब 5-6 बार बारिश आई, जिसके कारण बार-बार मुकाबला रोकना पड़ा। जितनी बार भी बारिश के चलते मैच रुका है, उतनी बार ओवर घटाए गए हैं। बताते चलें कि मुकाबले के लिए किसी भी तरह का अतिरिक्त टाइम नहीं रखा गया था। अब देखना वाली बात यह होगी कि क्या मुकाबला पूरा हो पाएगा या नहीं।

Read more: Axar Patel ने बीच मैच की कर डाली बड़ी गलती, टीम इंडिया को ये भूल पड़ सकती है भारी! जानें पूरी कहानी

Virat Kohli: किंग कोहली के लिए इससे ज्यादा बुरा वक्त नहीं आ सकता, आंकड़े देख रोने लग जाएंगे फैंस; 'अशुभ' रही वापसी

India vs Australia 1st ODI: पर्थ में बारिश ने डाला मैच में खलल, सिर्फ 10 मिनट की देरी के लिए कटा 1-1 ओवर, क्या है पूरा माजरा?