‘इनके खिलाफ तो…’ भारत के खिलाफ हार के बाद कीवी कप्तान का अटपटा बयान, सुनकर रह जाएंगे हैरान

IND vs NZ: भारत के खिलाफ दूसरे टी20 में करारी हार के बाद न्यूजीलैंड कप्तान मिचेल सैंटनर ने टीम इंडिया की बल्लेबाजी गहराई को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया हैं।

iconPublished: 24 Jan 2026, 10:18 AM
iconUpdated: 24 Jan 2026, 10:29 AM

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने जिस अंदाज में रन चेज किया, उसने मेहमान कप्तान मिचेल सैंटनर को भी हैरानी में डाल दिया। 209 रनों जैसे बड़े लक्ष्य को भारत ने महज 28 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया और सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली।

इस मुकाबले के बाद सैंटनर का बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया, जिसमें उन्होंने भारत की बल्लेबाजी गहराई पर मजाकिया लहजे में बड़ी बात कह दी। कीवी कप्तान ने माना कि मौजूदा हालात में भारत के खिलाफ 200-210 रन का स्कोर भी सुरक्षित नहीं रह गया है।

IND vs NZ: सैंटनर का अटपटा बयान

मैच के बाद मिचेल सैंटनर ने भारत की बल्लेबाजी की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस टीम के खिलाफ शायद 300 रन भी काफी नहीं होंगे। सैंटनर ने कहा, “इनके खिलाफ तो शायद 300 रन बनाने पड़ें। जब आप भारत जैसी टीम के सामने खेलते हैं, जो पहले ही गेंद से अटैक करती है और इतनी गहरी बल्लेबाजी रखती है, तो दबाव अपने आप बन जाता है। 200-210 का स्कोर अब सुरक्षित नहीं लगता।”

Image

IND vs NZ: सूर्या-ईशान की तूफानी पारी, इतिहास बना

भारत की जीत में कप्तान सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन का बड़ा योगदान रहा। सूर्यकुमार 82 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि ईशान किशन ने 76 रनों की विस्फोटक पारी खेली। टीम इंडिया ने सात विकेट से जीत दर्ज की और यह भारत की टी20I इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी सफल रन चेज रही। इससे पहले 2009 में मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ 211 रन का पीछा सबसे ऊपर है।

Ishan Kishan counterattacked after early blows, India vs New Zealand, 2nd T20I, Raipur, January 23, 2026

IND vs NZ: पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी टूटा

यह जीत सिर्फ स्कोर के लिहाज से ही नहीं, बल्कि गेंदों के मामले में भी ऐतिहासिक रही। 200 से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने फुल मेंबर टीमों में सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इससे पहले पाकिस्तान ने 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 गेंद शेष रहते जीत हासिल की थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने उसी साल वेस्टइंडीज को 23 गेंद बाकी रहते हराया था। भारत ने इन दोनों रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ दिया।

Suryakumar Yadav ended his fifty drought, India vs New Zealand, 2nd T20I, Raipur, January 23, 2026

IND vs NZ: कीवी पारी और रोटेशन पर सैंटनर की सफाई

इससे पहले न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी करते हुए 208/6 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। रचिन रवींद्र ने 26 गेंदों में 44 रन बनाए, जबकि सैंटनर ने खुद 27 गेंदों में नाबाद 47 रन जोड़े। मैच के बाद सैंटनर ने टीम कॉम्बिनेशन और रोटेशन पर बात करते हुए कहा कि दबाव में खिलाड़ियों को आजमाना वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से जरूरी है। साथ ही उन्होंने नंबर-7 पर अपनी बल्लेबाजी भूमिका को लेकर कहा कि अच्छे विकेट पर रन बनाना जरूरी होता है, खासकर तब जब गेंदबाजी भी करनी हो।

Read More: IND vs NZ 2nd ODI: रायपुर में दिखा ईशान किशन-सूर्यकुमार यादव का कमबैक, भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से धोया

IND vs NZ: 4 मैच 4 विकेट... 'राणा जी' के चंगुल में फंसे ड्वोन कॉन्वे, हर्षित के सामने निकल जाती है कीवी बल्लेबाज की हवा

IND vs NZ: दूसरे टी20 में भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, अक्षर पटेल के साथ ये खतरनाक गेंदबाज भी हुआ प्लेइंग XI से बाहर