भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर मिचेल सैंटनर घरेलू टी20 लीग में खेलते नजर आए, जहां उन्होंने इस फैसले से सभी को हैरान कर दिया।
Mitchell Santner: न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने किया सभी को हैरान, भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में छोड़ इस लीग में आए नजर!
भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर चल रहे न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर इन दिनों टी20 फॉर्मेट पर पूरा ध्यान लगाए हुए हैं। आगामी टी20 सीरीज और टी20 विश्व कप 2026 को देखते हुए सैंटनर घरेलू टी20 लीग में खेलकर अपनी तैयारियों को मजबूत कर रहे हैं।
11 जनवरी को सैंटनर ने मैदान पर वापसी की और कप्तानी करते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। गेंदबाजी में अनुशासन और सही समय पर फैसलों ने मैच का रुख उनकी टीम की ओर मोड़ दिया।
गेंदबाजी से Mitchell Santner ने बदला मैच
सैंटनर (Mitchell Santner) ने अपने चार ओवर पूरे किए और वेलिंगटन के कप्तान टॉम ब्लंडेल का अहम विकेट झटका। ब्लंडेल 41 गेंदों पर 73 रन बनाकर शानदार लय में थे, लेकिन 15वें ओवर में सैंटनर ने उनकी पारी पर ब्रेक लगा दिया। उस वक्त टीम का स्कोर 144 रन पर दो विकेट था। इसके बाद आखिरी ओवरों में वेलिंगटन की पारी लड़खड़ा गई और टीम सिर्फ 41 रन जोड़कर पांच विकेट गंवा बैठी।
बल्लेबाजों की कोशिश, लेकिन दबाव में ढह गई पारी
वेलिंगटन की ओर से टिम रॉबिन्सन ने 47 गेंदों पर 65 रन बनाए, जबकि रचिन रविंद्र ने 12 गेंदों में 19 रन की तेज पारी खेली। इसके बावजूद टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। नॉर्दर्न नाइट्स के लिए स्कॉट कुग्गेलिज़न सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने तीन विकेट चटकाए।
ओपनरों ने आसान बना दिया रन चेज
लक्ष्य का पीछा करते हुए केटेन डी क्लार्क और हैम्पटन ने तेज शुरुआत दी और 52 गेंदों में 121 रन की ओपनिंग साझेदारी कर मैच लगभग एकतरफा बना दिया। क्लार्क 27 गेंदों पर 54 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद नंबर तीन पर उतरे कप्तान सैंटनर (Mitchell Santner) बल्ले से ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ सके और 11 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हो गए। अंत में टीम ने 17वें ओवर में ही मुकाबला जीत लिया।

नंबर तीन पर Mitchell Santner का अनुभव
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) कई बार नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर चुके हैं। इसी स्थान पर उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया है। घरेलू लीग में इस भूमिका में खेलना उनके अनुभव को और मजबूत करेगा, जिसका फायदा आने वाली भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में साफ तौर पर देखने को मिल सकता है।