'विराट कोहली वाली सोच की लाओ...' मैनचेस्टर टेस्ट के बीच पूर्व अंग्रेज खिलाड़ी ने शुभमन गिल को दे डाली बड़ी हिदायत

Shubman Gill Advise: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में पिछड़ रही टीम इंडिया को लेकर पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ने शुभमन गिल को विराट कोहली जैसी आक्रामक सोच अपनाने की सलाह दी है।

iconPublished: 25 Jul 2025, 06:03 PM
iconUpdated: 25 Jul 2025, 11:34 PM

Shubman Gill Advise: मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड की आक्रामक बल्लेबाज़ी ने भारतीय टीम की हालत पतली कर दी है। पहले दो दिन के खेल में भारत ने भले ही पहली पारी में 358 रन बनाए हों, लेकिन इंग्लैंड ने सिर्फ दो विकेट गंवाकर 332 रन ठोक दिए और मुकाबले को पूरी तरह अपने पक्ष में कर लिया।

भारतीय टीम के ऊपर काफी दबाव है और पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन मानते हैं कि अगर टीम इंडिया को सीरीज बचानी है तो शुभमन गिल (Shubman Gill) को विराट कोहली वाली सोच के साथ उतरना होगा। उन्होंने भारतीय टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है।

माइकल वॉन ने Shubman Gill और टीम इंडिया को दिया सुझाव

माइकल वॉन ने मैच के दूसरे दिन के स्टंप्स के बाद क्रिकबज से बातचीत में कहा, “अगर इंग्लैंड ने तीसरे दिन शानदार खेल दिखा दिया, तो सीरीज यहीं खत्म मानी जाए। भारत और शुभमन (Shubman Gill) को ‘विराट माइंडसेट’ के साथ उतरना होगा जैसे कि उन्हें हर हाल में तीसरा दिन जीतना ही है। अगर तीसरा दिन गया तो पूरा टेस्ट और सीरीज दोनों हाथ से निकल जाएंगे।”

तीसरे दिन से तय होगी भारत की सीरीज की किस्मत

माइकल वॉन की चेतावनी ऐसे समय आई है जब टीम इंडिया गेंद से बिलकुल भी प्रभाव नहीं छोड़ सकी। ऋषभ पंत की जुझारू फिफ्टी के दम पर भारत ने स्कोर बोर्ड पर 358 रन लगाए, लेकिन जवाब में इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी बेन डकेट (94) और ज़ैक क्रॉली (84) ने 166 रन की साझेदारी कर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया।

Joe Root and Ollie Pope looked immoveable in the morning session, England vs India, 4th Test, 3rd Day, Manchester, July 25, 2025

तीसरे दिन लंच तक इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 332 रन बना लिए है। मैनचेस्टर की पिच पर जहां बेन स्टोक्स ने 5 विकेट झटके, वहां भारतीय गेंदबाज़ लाइन-लेंथ से भटके हुए दिखे। माइकल वॉन का इशारा सिर्फ शुभमन (Shubman Gill) की कप्तानी की ओर नहीं था, बल्कि टीम के रवैये की ओर था।

Read More Here:

VIDEO: लॉर्ड्स के बाद मैनचेस्टरम में भी, एक बार फिर भिड़े सिराज और बने डकेट; गुस्से में दिखाई उंगली

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन 2 अगस्त से शुरू, पुरानी दिल्ली 6 की दिल्ली लायंस के खिलाफ होगी पहली भिड़ंत

15 गेंद और 4 छक्के... फेयरवेल मैच में भी गरजा आंद्रे रसेल का बल्ला, फिर भी कंगारुओं से हारी कैरेबियाई टीम

बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा

Follow Us Google News