Shubman Gill Advise: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में पिछड़ रही टीम इंडिया को लेकर पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ने शुभमन गिल को विराट कोहली जैसी आक्रामक सोच अपनाने की सलाह दी है।
'विराट कोहली वाली सोच की लाओ...' मैनचेस्टर टेस्ट के बीच पूर्व अंग्रेज खिलाड़ी ने शुभमन गिल को दे डाली बड़ी हिदायत

Shubman Gill Advise: मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड की आक्रामक बल्लेबाज़ी ने भारतीय टीम की हालत पतली कर दी है। पहले दो दिन के खेल में भारत ने भले ही पहली पारी में 358 रन बनाए हों, लेकिन इंग्लैंड ने सिर्फ दो विकेट गंवाकर 332 रन ठोक दिए और मुकाबले को पूरी तरह अपने पक्ष में कर लिया।
भारतीय टीम के ऊपर काफी दबाव है और पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन मानते हैं कि अगर टीम इंडिया को सीरीज बचानी है तो शुभमन गिल (Shubman Gill) को विराट कोहली वाली सोच के साथ उतरना होगा। उन्होंने भारतीय टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है।
माइकल वॉन ने Shubman Gill और टीम इंडिया को दिया सुझाव
माइकल वॉन ने मैच के दूसरे दिन के स्टंप्स के बाद क्रिकबज से बातचीत में कहा, “अगर इंग्लैंड ने तीसरे दिन शानदार खेल दिखा दिया, तो सीरीज यहीं खत्म मानी जाए। भारत और शुभमन (Shubman Gill) को ‘विराट माइंडसेट’ के साथ उतरना होगा जैसे कि उन्हें हर हाल में तीसरा दिन जीतना ही है। अगर तीसरा दिन गया तो पूरा टेस्ट और सीरीज दोनों हाथ से निकल जाएंगे।”
Michael Vaughan said - "India needs that Virat Kohli mentality against England. India & Shubman Gill have to go with Virat Kohli's mentality". (Cricbuzz). pic.twitter.com/FRHMHjnyIt
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 25, 2025
तीसरे दिन से तय होगी भारत की सीरीज की किस्मत
माइकल वॉन की चेतावनी ऐसे समय आई है जब टीम इंडिया गेंद से बिलकुल भी प्रभाव नहीं छोड़ सकी। ऋषभ पंत की जुझारू फिफ्टी के दम पर भारत ने स्कोर बोर्ड पर 358 रन लगाए, लेकिन जवाब में इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी बेन डकेट (94) और ज़ैक क्रॉली (84) ने 166 रन की साझेदारी कर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया।
तीसरे दिन लंच तक इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 332 रन बना लिए है। मैनचेस्टर की पिच पर जहां बेन स्टोक्स ने 5 विकेट झटके, वहां भारतीय गेंदबाज़ लाइन-लेंथ से भटके हुए दिखे। माइकल वॉन का इशारा सिर्फ शुभमन (Shubman Gill) की कप्तानी की ओर नहीं था, बल्कि टीम के रवैये की ओर था।
Read More Here:
VIDEO: लॉर्ड्स के बाद मैनचेस्टरम में भी, एक बार फिर भिड़े सिराज और बने डकेट; गुस्से में दिखाई उंगली
बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा