65 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद नादिन डी क्लर्क की 63 रन की मैच विनिंग पारी ने मुकाबले का रुख पलट दिया और RCB ने MI के खिलाफ आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत दर्ज की।
MI vs RCB: 65 रन पर गिरे 5 विकेट फिर डी क्लर्क ने आखिरी गेंद पर आरसीबी को दिलाई रोमांचक जीत; रोमांच कि सारी हदें हुई पार
Thrlling match of MI vs RCB: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का आगाज बेहद रोमांचक मुकाबले के साथ हुआ, जहां नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दर्शकों को सांसें रोक देने वाला मैच देखने को मिला। मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए इस मुकाबले में आखिरी गेंद तक नतीजा साफ नहीं था।
एक समय मैच पूरी तरह मुंबई इंडियंस की पकड़ में नजर आ रहा था, लेकिन आरसीबी की नादिन डी क्लर्क ने अकेले दम पर बाजी पलट दी। मुश्किल हालात में खेली गई उनकी पारी ने न सिर्फ मैच (MI vs RCB) का रुख बदला, बल्कि WPL 2026 को एक यादगार शुरुआत भी दिला दी।
MI vs RCB: मुंबई इंडियंस ने 154 रन बनाकर रखा चुनौतीपूर्ण स्कोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही। अमेलिया केर 15 गेंदों पर सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद नैट साइवर-ब्रंट, गुनलान कमलिनी और कप्तान हरमनप्रीत कौर भी जल्दी पवेलियन लौट गईं, जिससे मुंबई का स्कोर 67 रन पर 4 विकेट हो गया।
इसके बाद सजीवन सजना और निकोला कैरी ने पारी को संभाला। सजना ने 25 गेंदों पर 45 रन की आक्रामक पारी खेली, जबकि कैरी ने 29 गेंदों पर 40 रन जोड़े। इन दोनों की बदौलत मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 154 रन बनाए और मुकाबले में वापसी की।
MI vs RCB: आरसीबी की गेंदबाजी में लॉरेन बेल और डी क्लर्क का जलवा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से गेंदबाजी में लॉरेन बेल और नादिन डी क्लर्क ने शानदार प्रदर्शन किया। लॉरेन बेल ने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन खर्च किए और 19 डॉट बॉल फेंकी, साथ ही एक अहम विकेट भी हासिल किया। वहीं नादिन डी क्लर्क ने गेंद से भी कमाल दिखाया। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 26 रन देकर 4 विकेट झटके, जिससे मुंबई की रन गति पर ब्रेक लग गया। श्रेयांका पाटिल को भी एक सफलता मिली।

MI vs RCB: 155 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ाई आरसीबी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी रही। ग्रेस हैरिस और कप्तान स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े। हालांकि इसके बाद लगातार विकेट गिरते चले गए और एक समय टीम ने 121 रन पर 7 विकेट गंवा दिए। यहां से मैच पूरी तरह मुंबई की ओर जाता दिख रहा था। लेकिन क्रीज पर मौजूद नादिन डी क्लर्क ने हालात को भांपते हुए जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली और संयम के साथ रन बटोरने शुरू किए।

MI vs RCB: नादिन डी क्लर्क की मैच विनिंग पारी से पलटा मुकाबला
नादिन डी क्लर्क ने दबाव में 44 गेंदों पर 63 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। आखिरी दो ओवर में आरसीबी को जीत के लिए 29 रन चाहिए थे। 19वें ओवर में उन्होंने प्रेमा रावत के साथ 11 रन जुटाए और फिर आखिरी ओवर में 18 रन बनाकर मैच आरसीबी की झोली में डाल दिया।