मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने महिला कप्तानों को सम्मानित करने के लिए बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित अकादमी में ‘कैप्टन वॉल’ का उद्घाटन किया। यह आयोजन ICC विमेंस वर्ल्ड कप 2025 ट्रॉफी टूर के मुंबई आगमन के मौके पर हुआ।
MCA ने बनाया ‘कैप्टन वॉल’, महिला क्रिकेटरों के योगदान को दिया सम्मान; मुंबई पहुँची वर्ल्ड कप ट्रॉफी

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने सोमवार को महिला क्रिकेटरों के योगदान को यादगार बनाने के लिए एक अनोखी पहल की। बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित एमसीए शरद पवार इंडोर क्रिकेट अकादमी और रिक्रिएशन सेंटर में महिला कप्तानों की तस्वीरों से सजी एक विशेष दीवार का उद्घाटन किया गया।
इस कदम का मकसद उन कप्तानों की उपलब्धियों को सलाम करना है जिन्होंने मुंबई और भारतीय क्रिकेट को नई पहचान दी।यह कार्यक्रम उस वक्त और भी खास बन गया जब ICC विमेंस वर्ल्ड कप 2025 ट्रॉफी टूर विथ डीपी वर्ल्ड मुंबई पहुँचा।
मुंबई के इंटरनेशनल और घरेलू महिला खिलाड़ी थे मौजूद
इस इवेंट के दौरान मौके पर MCA अध्यक्ष अजीत नाइक, अपेक्स काउंसिल के सदस्य और मुंबई की अंतरराष्ट्रीय व घरेलू महिला क्रिकेटरों की मौजूदगी रही। सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ तस्वीरें खिंचवाकर इस ऐतिहासिक लम्हे को संजोया।

मुंबई से तालुकात रहा है पुराना
मुंबई लंबे समय से भारतीय महिला क्रिकेट का गढ़ रहा है। 1978 में जब भारत ने पहली बार महिला विश्व कप खेला था, तब टीम की कप्तान मुंबई की डायना एडुल्जी थीं। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए जेमिमा रॉड्रिग्स आगामी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा होंगी, जबकि सयाली सातघरे को रिजर्व खिलाड़ियों में जगह मिली है।
MCA अध्अयक्जिष और सचिव ने क्या कहा?
इस मौके पर MCA अध्यक्ष अजीत नाइक ने कहा,"मुंबई हमेशा से भारतीय महिला क्रिकेट की नर्सरी रहा है। डायना एडुल्जी जी से लेकर जेमिमा रॉड्रिग्स तक, हमारी खिलाड़ी गर्व के साथ इस शहर की विरासत को आगे बढ़ा रही हैं। यह खास दीवार हमारे महिला कप्तानों को समर्पित है और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी। वर्ल्ड कप ट्रॉफी का मुंबई पहुँचना इस पल को और भी यादगार बना देता है।”
MCA सचिव अभय हडप ने कहा, "यह विशेष दीवार सिर्फ एक श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि उन लीडर्स का उत्सव है जिन्होंने मुंबई महिला क्रिकेट को नई दिशा दी। हमें उम्मीद है कि यह दीवार नई पीढ़ी को बड़े सपने देखने और देश के लिए ऊँचाइयाँ छूने की प्रेरणा देगी।”
30 सितंबर से शुरू होगा टूर्नामेंट
गौरतलब है कि ICC विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन 30 सितंबर से 2 नवंबर तक भारत और श्रीलंका में होगा। मुकाबले नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम, गुवाहाटी के एसीए स्टेडियम, इंदौर के होलकर स्टेडियम, विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम और कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे।
Read more: Asia Cup 2025: टीम इंडिया भी करेगी पाकिस्तान का 'बॉयकॉट'? PCB चीफ की बेइज्जती करने का प्लान तैयार