ओवल में गौतम गंभीर-पिच क्यूरेटर विवाद पर कूदे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज! दिया बड़ा बयान, कहा- 'भाषा संयमित हो सकती थी'

Gautam Gambhir: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच से पहले भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर और पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच हुई बहस अभी भी चर्चा में है। मैथ्यू हेडन और ग्रेग ब्लूट ने इस विवाद पर खुलकर अपनी राय रखी है।

iconPublished: 09 Aug 2025, 09:43 AM
iconUpdated: 09 Aug 2025, 11:34 PM

Matthew Hayden on Gautam Gambhir Oval Curator Controversy: भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में संपन्न टेस्ट सीरीज के दौरान हेड कोच गौतम गंभीर और ओवल के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच हुई तीखी बहस ने खूब सुर्खियां बटोरीं। इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था।

अब ऑस्ट्रेलिया के दो पूर्व दिग्गज मैथ्यू हेडन और ग्रेग ब्लूट ने इस घटना पर अपनी राय दी है। दोनों ने माना कि क्यूरेटर का व्यवहार गलत था, लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को अपनी भाषा पर संयम रखना चाहिए था।

प्रैक्टिस सेशन के दौरान क्या हुआ था विवाद

यह वाकया पांचवें टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान हुआ। रिपोर्ट्स के अनुसार, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने फोर्टिस से नाराजगी जताते हुए कहा था, "आप हमें यह मत बताइए कि हमें क्या करना है। आपको कोई हक नहीं है, आप बस एक ग्राउंड्समैन हैं, इससे ज्यादा कुछ नहीं।" इस दौरान गंभीर ने उंगली से इशारा करते हुए अपने गुस्से का इजहार भी किया। मामला बढ़ता देख टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक बीच में आए और क्यूरेटर को किनारे ले जाकर बातचीत के जरिए माहौल शांत कराया।

Gautam Gambhir-क्यूरेटर विवाद पर कूदे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज

पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद, मैथ्यू हेडन ने 'ऑल ओवर बार द क्रिकेट' शो में इस विवाद पर बात की और कहा कि इंग्लैंड में ऐसे मामले आम हैं। उन्होंने कहा कि वहाँ के क्यूरेटर अक्सर अपने घरेलू मैदान पर अपना हक जताने की कोशिश करते हैं। हेडन ने कहा, "यह इंग्लैंड का एक अनोखा मामला है। आखिरी टेस्ट, क्यूरेटर का अपना मैदान, और वह माहौल को मुश्किल बनाना चाहेगा। गंभीर को गुस्सा होने का हक़ था, लेकिन भाषा थोड़ी संयमित हो सकती थी। आखिरकार, उनकी टीम सबसे अहम टेस्ट से पहले तैयारी कर रही थी।"

Matthew Hayden on Gautam Gambhir Oval curator controversy after IND vs ENG test series draw

उसी शो में मौजूद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर ग्रेग ब्ल्यूएट ने भी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की भावनाओं को समझा। उन्होंने कहा, "क्यूरेटर का रवैया कभी-कभी वाकई परेशान करने वाला होता है। मैं एक कमेंटेटर के तौर पर भी इस तरह की स्थिति से गुजरा हूं, जब हमें पिच के पास जाने से रोका गया, जबकि हमारे पास स्पाइक्स तक नहीं थे। मैं उनकी (गंभीर) निराशा समझ सकता हूं, लेकिन यह भी सच है कि भाषा थोड़ी बेहतर हो सकती थी।"

विवाद से बेअसर रही टीम इंडिया

भारतीय टीम ने इस विवाद पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और अपना ध्यान मैदान पर ही बनाए रखा। नतीजा - आखिरी दिन रोमांचक मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 6 रनों से हराकर सीरीज बराबर कर ली। इस जीत ने न सिर्फ टीम का मनोबल बढ़ाया, बल्कि विवाद को भी पीछे छोड़ दिया।

Read More Here:

संजू सैमसन के बाद कौन बनेगा राजस्थान रॉयल्स का कप्तान? रियान पराग और यशस्वी जायसवाल के बीच जंग

विराट कोहली-रोहित शर्मा के 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर लटकी तलवार, क्या है बड़ी वजह?

Follow Us Google News