पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन ने एशेज से पहले जो रूट को लेकर बड़ा बयान दिया है। हेडन ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर रूट ऑस्ट्रेलिया में शतक नहीं जड़ते तो वह मेलबर्न में कपड़े उतारकर घूमेंगे।
‘मैं कपड़े उतारकर घूमूंगा…’ एशेज से पहले जो रूट पर मैथ्यू हेडन ने जताया भरोसा, दिया बड़ा बयान

Table of Contents
Matthew Hayden statement on Joe Root: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन टेस्ट क्रिकेटर माने जाते हैं। शानदार तकनीक और लंबे अनुभव के दम पर रूट इंग्लैंड के लिए कई बार मैच जिताऊ पारियां खेल चुके हैं। अब जब इंग्लैंड की टीम एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है और एशेज सीरीज करीब है, तो सभी निगाहें एक बार फिर जो रूट पर टिक गई हैं। इसी बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू हेडन का बयान सुर्खियों में है।
हेडन का अनोखा दावा
मैथ्यू हेडन ने कहा है कि अगर जो रूट (Joe Root) आगामी एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर शतक नहीं लगाते हैं, तो वे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बिना कपड़ों के घूमेंगे। हेडन का यह बयान क्रिकेट जगत में चर्चा का बड़ा मुद्दा बन गया है। दरअसल, रूट ने अब तक लगभग हर बड़े देश में शतक जड़े हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उन्हें अब तक सफलता नहीं मिली है।
ऑस्ट्रेलिया में रूट का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलियाई धरती पर खेले गए 14 टेस्ट मैचों में जो रूट (Joe Root) 9 बार अर्धशतक तक तो पहुंचे हैं, लेकिन कभी भी शतक के आंकड़े को नहीं छू पाए। उनका बेस्ट स्कोर 89 रन रहा है। यही कारण है कि हेडन ने इस बार रूट से बड़ी उम्मीदें जताई हैं और उनके शतक की भविष्यवाणी करते हुए इतना बड़ा दावा कर दिया।
कब और कहां होंगे मुकाबले
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत 21 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होगी। दूसरा टेस्ट 4 दिसंबर से, तीसरा 17 दिसंबर से और चौथा 26 दिसंबर से खेला जाएगा। वहीं सीरीज का आखिरी टेस्ट 4 जनवरी से होगा।
Joe Root का शानदार करियर
जो रूट (Joe Root) ने अब तक इंग्लैंड के लिए 158 टेस्ट मैचों में 51.29 की औसत से 13543 रन बनाए हैं, जिसमें 39 शतक और 66 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में उनके नाम 183 मैचों में 7301 रन दर्ज हैं, जबकि 32 टी20 मुकाबलों में उन्होंने 893 रन बनाए हैं।
Read More Here:
IND vs PAK: भारत या पाकिस्तान... एशिया कप 2025 के लिए किसके पास है मजबूत गेंदबाजी दस्ता?
एशिया कप के बीच बीसीसीआई ने दी Shreyas Iyer को बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे कप्तानी