Matt Henry चोट के चलते हुए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से उए बाहर, फिटनेस टेस्ट फेल होने पर नहीं रोक पाए आंसू

Matt Henry: भारत के खिलाफ अनफिट होने के बाद मैट हेनरी फाइनल मुकाबले से बाहर हो गए जहाँ इसके बाद वें भावुक हो गए थे।

iconPublished: 09 Mar 2025, 03:48 PM
iconUpdated: 09 Mar 2025, 04:05 PM

भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस साल का सबसे बड़ा मुकाबला ददुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा हैं। आईसीस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में दोनों ही टीम एक दूसरे के आमने-सामने है जहाँ इस टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया हैं।

इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की किस्मत ने एक बार फिर से साथ नहीं दिया हैं। इस मुकाबले में भी रोहित शर्मा ने टॉस गवा दिया जहाँ न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था। हालांकि उनके बयान से भारतीय खेमा खुश हो गया था।

Matt Henry हुए फाइनल से बाहर:

इस मुकाबले के टॉस के दौरान मिचेल सैंटनर ने बताया कि उनके प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ Matt Henry इस मुकाबले के लिए फिट नहीं थे और इसी कारण वें ये मुकाबला मिस करने वाले हैं। उनकी जगह न्यूजीलैंड ने इस फाइनल मुकाबले में नेथन स्मिथ को मौका दिया हैं।

मिचेल सैंटनर ने क्या कहा?

उन्होंने अपने बयान में कहा “हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं। यह काफी अच्छा विकेट लग रहा है, जैसा कि हमने एक सप्ताह पहले भारत के खिलाफ खेला था। हम बोर्ड पर रन बनाना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि क्या होता है। जाहिर है कि कुछ नीली शर्ट, शानदार माहौल, शानदार मैदान की उम्मीद थी। पाकिस्तान में जो मिला, उससे थोड़ा अलग होने जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा “हमने देखा कि भारत ने कैसे खेला और उन्हें इससे क्या मिला। उम्मीद है कि बाद में यह थोड़ा धीमा हो जाएगा। अलग-अलग खिलाड़ियों ने अलग-अलग समय पर कदम बढ़ाया है। आप चाहते हैं कि खिलाड़ी शुरुआत से ही आक्रामक हों और हमने ऐसा किया है, जैसा कि भारत ने किया है। दुर्भाग्य से Matt Henry बाहर हो गए हैं, हमने नाथन स्मिथ को टीम में शामिल किया है।

Matt Henry हुए भावुक:

अनुभवी गेंदबाज़ी की गैर मौजूदगी में Matt Henry ने न्यूजीलैंड की गेंदबाज़ी आक्रमण का नेतृत्व किया था। हालाँकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले मुकाबले में उनके कंधे में चोट लग गई थी जिसके बाद आज सुबह मुकाबले से पहले उन्होंने फिटनेस टेस्ट को फेल कर दिया था।

उनके फिटनेस टेस्ट के बाद जब उन्हें बताया गया कि वें फिट नहीं है और मुकाबला नहीं खेल सकते है तो वें काफी ज्यादा भावुक हो गए थे। पवेलियन की ओड़ वापिस जाते हुए वें अपने आंसू को रोक नहीं पाए जिसकी तस्वीरें अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Read More Here:

मुंबई इंडियंस ने दक्षिण अफ्रीका के इस ऑलराउंडर को अपनी टीम में किया शामिल, IPL 2025 से पहले आया रिप्लेसमेंट

बैन से परेशान Mohammed Shami! ICC और जय शाह से कर दी बड़ी डिमांड... जानिए क्या है पूरा मामला?

भारत ने जीता Champions Trophy 2025 का खिताब तो कितनी मिलेगी प्राइज मनी? फाइनल हारने वाली टीम को कितना मिलेगा पैसा

Mohammed Shami की बेटी के लिए खास रहा Ramadan 2025, रखा पहला रोजा; मां हसीन जहां ने शेयर की फोटो

Follow Us Google News