चेन्नई सुपर किंग्स से अलग होने के बाद मथीशा पथिराना भावुक हो गए। IPL 2026 मेगा ऑक्शन में KKR से जुड़ने के बाद उन्होंने एमएस धोनी, CSK मैनेजमेंट और फैंस के लिए दिल छू लेने वाला संदेश साझा किया।
Matheesha Pathirana: CSK से अलग होते ही भावुक हुए पथिराना, एमएस धोनी के लिए लिखा दिल छू लेने वाला संदेश
Matheesha Pathirana emotional post: आईपीएल 2026 मेगा ऑक्शन का समापन बेहद रोमांचक रहा, जहां विदेशी खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों ने खुलकर पैसा लुटाया। इस नीलामी में कैमरन ग्रीन और मथीशा पथिराना टॉप पिक्स के तौर पर उभरे, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने भारी रकम खर्च कर अपने खेमे में शामिल किया।
चेन्नई सुपर किंग्स से अलग होना मथीशा पथिराना के लिए आसान नहीं रहा। CSK की पीली जर्सी में अपनी पहचान बनाने वाले इस श्रीलंकाई तेज गेंदबाज ने टीम से बिछड़ते ही एक भावुक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने एमएस धोनी, टीम मैनेजमेंट और फैंस के प्रति दिल खोलकर अपनी भावनाएं जाहिर कीं।
क्या बोले Matheesha Pathirana?
पथिराना (Matheesha Pathirana) ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “एक सपने देखने वाले लड़के से लेकर गर्व के साथ पीली जर्सी पहनने तक, CSK ने मुझे सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि विश्वास, आत्मविश्वास और एक ऐसा परिवार दिया, जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगा। 2022 से 2025 तक पीली जर्सी में बिताया हर पल मुझे एक बेहतर क्रिकेटर और इंसान बनाता गया।”
View this post on Instagram
टूटा पथिराना का सपना
उन्होंने (Matheesha Pathirana) आगे लिखा, “मैं हमेशा चाहता था कि CSK के साथ अपना आखिरी सीजन खास अंदाज में खत्म करूं। आखिरी दम तक टीम के लिए सब कुछ देना और इस फ्रेंचाइजी के लिए 50 विकेट पूरे करना मेरा सपना था। दुर्भाग्य से मैं ऐसा नहीं कर सका, लेकिन मेरी कोशिश और सपना हमेशा दिल से था।” पथिराना ने खासतौर पर एमएस धोनी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि ‘धोनी भाई’ का मार्गदर्शन और भरोसा उनके करियर के लिए बेहद अहम रहा।

धोनी, मैनेजमेंट और फैंस के लिए आभार
अपने संदेश में पथिराना (Matheesha Pathirana) ने कासी सर, CSK मैनेजमेंट, टीम के साथियों और फैंस का भी धन्यवाद किया। उन्होंने लिखा, “मेरे साथियों ने भाइयों की तरह मेरा साथ दिया और हर वफादार CSK फैन ने अच्छे-बुरे वक्त में मुझ पर भरोसा रखा। आपका प्यार मेरे लिए सब कुछ था। चेन्नई हमेशा मेरे दिल में खास जगह रखेगा।”
KKR के साथ नया सफर
अपने नए अध्याय को लेकर पथिराना ने कहा, “चेन्नई हमेशा घर जैसा लगेगा और पीला रंग मेरे दिल में हमेशा खास रहेगा। अब सम्मान, गर्व और आभार के साथ मैं आगे बढ़ रहा हूं और KKR के साथ एक नए सफर की शुरुआत कर रहा हूं। धन्यवाद CSK, धन्यवाद चेन्नई मैं हमेशा आपका आभारी रहूंगा।”