Matheesha Pathirana: कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को 18 करोड़ की बड़ी धनराशि में खरीदा। जिसके बाद से पथिराना की लॉटरी सी लग गई है।
Matheesha Pathirana की लगी लॉटरी, श्रीलंका के तेज गेंदबाज ने IPL ऑक्शन में बनाया अनोखा रिकॉर्ड
Table of Contents
IPL 2026 Auction, Matheesha Pathirana: अबू धाबी के एतिहाद स्टेडियम में हो रहे मिनी ऑक्शन में सबसे बड़ा पर्स लेकर उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स मोटी रकम खर्च कर रही है। KKR ने पहले कैमरून ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा इसके बाद 3 बार की चैंपियन टीम (CSK) का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना पर भी जमकर पैसे खर्च किए।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को 18 करोड़ की बड़ी धनराशि में खरीदा। जिसके बाद से पथिराना की लॉटरी सी लग गई है। पथिराना आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे श्रीलंकाई प्लेयर बन गए हैं।
Matheesha Pathirana को KKR ने खरीदा
मथीशा पथिराना का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें खरीदने में रुचि दिखाई। दोनों ने 15 करोड़ के पार इस बोली को पहुंचा दिया। 16 करोड़ पर कोलकाता की एंट्री हुई। इसके बाद कोलकाता और लखनऊ ने पथिराना पर बोली लगाई। 17.80 करोड़ पर लखनऊ ने हाथ खड़े कर दिए। ऐसे में कोलकाता ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा।
Darting in for the win 🎯🔥 pic.twitter.com/AigRXVTI9j
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) December 16, 2025
Matheesha Pathirana की खासियत
केकेआर के लिए ये श्रीलंकाई खिलाड़ी फास्ट बॉलर से बढ़कर है, क्योंकि मथीशा एक मैच विनर प्लेयर भी हैं। मथीशा की खासियत है कि वो प्रेसर पर में बढ़िया प्रदर्शन करते हैं, खासकर टी20 मैच के डेथ ओवरों में मथीशा पथिराना दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में शामिल हैं। पथिराना की सटीक यॉर्कर के सामने अच्छे-अच्छे बल्लेबाज लड़खड़ाते नजर आते हैं।
CSK के लिए खेल चुके हैं पथिराना
आईपीएल 2025 तक पथिराना चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। चेन्नई ने उन्हें 13 करोड़ के प्राइस पर रिलीज कर दिया था। ऐसे में ऑक्शन में पथिराना को 5 करोड़ का फायदा ही हुआ है। मथीशा पथिराना को एमएस धोनी का खास माना जाता है। वो 2022 से CSK का हिस्सा थे।
Venkatesh Iyer को हुआ 16.75 का भारी नुकसान