Matching Fixing reports in SMAT: भारतीय क्रिकेट में एक बार फिर उस काले अध्याय की आहट सुनाई देने लगी है, जिसे खेल लंबे समय से पीछे छोड़ने की कोशिश करता रहा है। देश के प्रतिष्ठित घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के दौरान मैच फिक्सिंग से जुड़ा मामला सामने आना न सिर्फ चौंकाने वाला है, बल्कि घरेलू क्रिकेट की साख पर भी सवाल खड़े करता है।
इस पूरे मामले में असम क्रिकेट संघ ने कड़ा रुख अपनाते हुए अपने ही चार खिलाड़ियों पर बड़ी कार्रवाई की है। आरोप है कि इन खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट के दौरान मौजूदा असम टीम के खिलाड़ियों को भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल करने की कोशिश की। यही वजह है कि बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट की रिपोर्ट के बाद संघ ने बिना देर किए सख्त फैसला लिया।
SMAT: चार खिलाड़ियों पर गिरी गाज
असम क्रिकेट संघ ने शुक्रवार, 12 दिसंबर को एक प्रेस रिलीज जारी कर इस पूरे प्रकरण का खुलासा किया। इसके अनुसार अमित सिन्हा, इशान अहमद, अमन त्रिपाठी और अभिषेक ठाकुरी को किसी भी तरह की क्रिकेट गतिविधि से सस्पेंड कर दिया गया है। संघ का कहना है कि इन चारों खिलाड़ियों ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 (SMAT 2025) के दौरान असम टीम के खिलाड़ियों को गलत तरीके से प्रभावित करने की कोशिश की। ये सभी खिलाड़ी अलग-अलग समय पर असम की ओर से घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं, जिससे मामला और भी गंभीर हो जाता है। गौरतलब है कि इसी दौरान असम की टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी।
SMAT: क्राइम ब्रांच में दर्ज हुई FIR
मामले की गंभीरता को देखते हुए असम क्रिकेट संघ ने आरोपियों के खिलाफ क्राइम ब्रांच में FIR दर्ज कराई है। संघ ने अपने आधिकारिक बयान में बताया कि शिकायत मिलने के बाद बीसीसीआई की एंटी करप्शन एंड सिक्योरिटी यूनिट (ACSU) ने प्राथमिक जांच की, जिसमें आरोपों की पुष्टि के संकेत मिले।
ACA ने कहा, “प्रथम दृष्टया इन खिलाड़ियों की संलिप्तता गंभीर प्रतीत होती है, जिससे खेल की अखंडता को नुकसान पहुंचा है। जांच पूरी होने तक इन्हें निलंबित किया जाता है, ताकि स्थिति और न बिगड़े।” संघ ने राज्य की सभी जिला क्रिकेट इकाइयों को इस फैसले की जानकारी दे दी है और साफ किया है कि क्लीन चिट मिलने तक ये खिलाड़ी किसी भी स्तर पर क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे।
SMAT: रणजी ट्रॉफी खेल चुका है एक आरोपी
इस पूरे मामले में सबसे चौंकाने वाला नाम अभिषेक ठाकुरी का है। ठाकुरी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) से कुछ ही दिन पहले रणजी ट्रॉफी में असम के लिए खेल चुके थे। उन्होंने सर्विसेज और त्रिपुरा के खिलाफ मुकाबलों में हिस्सा लिया था, जहां तीन पारियों में उनके स्कोर 9, 20 और 20 रन रहे।
हालांकि फिलहाल यह साफ नहीं है कि रणजी ट्रॉफी के इन मुकाबलों में उनके प्रदर्शन की भी जांच की जा रही है या नहीं। ठाकुरी पिछले सीजन में विजय हजारे ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी का भी हिस्सा रहे थे। वहीं अमित सिन्हा ने 2021 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में असम का प्रतिनिधित्व किया था।
SMAT: घरेलू क्रिकेट की साख पर सवाल
इस घटना ने एक बार फिर घरेलू क्रिकेट में निगरानी और पारदर्शिता को लेकर बहस छेड़ दी है। बीसीसीआई और राज्य संघों के लिए यह मामला एक कड़ा संदेश है कि भ्रष्टाचार की किसी भी कोशिश को शुरुआत में ही कुचलना जरूरी है। अब सभी की नजरें जांच के नतीजों पर टिकी हैं, जो तय करेंगे कि यह मामला कितनी गहराई तक जाता है और आगे क्या सख्त कदम उठाए जाते हैं।