WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के मेगा ऑक्शन में शिखा पांडे (Shikha Pandey) के लिए यूपी वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। आखिर में बोली इतनी बढ़ गई कि एक फ्रेंचाइजी को हटना पड़ा।
शिखा पांडे के लिए UPW और RCB के बीच जोरदार टक्कर, किस टीम ने मारी बाजी? 2.4 करोड़ में किया साइन
WPL 2026 Mega Auction Shikha Pandey Bidding War: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 मेगा ऑक्शन के दौरान शिखा पांडे के लिए जबरदस्त बोली लगी। ये लड़ाई दो फ्रेंचाइजी यूपी वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच लड़ी गई। जबरदस्त बोली लगने की वजह से, शिखा पांडे डब्ल्यूपीएल 2026 में दूसरी सबसे महंगी भारतीय खिलाड़ी बन गईं, उन्हें 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा गया।
शिखा पांडे ने तीन साल से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है, लेकिन उनके घरेलू प्रदर्शन और कड़ी मेहनत ने उन्हें तारीफ दिलाई है। इंटरनेशनल मैचों में उनकी गैरमौजूदगी से उनकी वैल्यू पर कोई असर नहीं पड़ा है।
शिखा पांडे के लिए UPW और RCB के बीच जोरदार टक्कर
विमेंस प्रीमियर लीग 2026 मेगा ऑक्शन में जैसे ही शिखा पांडे (Shikha Pandey) की बोली शुरू हुई, यूपी वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दोनों टीमें उन्हें लेने के लिए आमने-सामने आ गईं। देखते ही देखते बोली 75 लाख तक पहुंच गई। उनकी पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई दी। उधर बोली 1 करोड़ पार कर गई, लेकिन आरसीबी पीछे हटने को तैयार ही नहीं थी। दोनों टीमों की तगड़ी टक्कर के बीच रेट 1.7 करोड़ हो गया। फिर 2 करोड़… 2.2 करोड़… और थोड़ी सोच-विचार के बाद यूपी वॉरियर्स ने बोली 2.4 करोड़ तक बढ़ा दी। आखिर में यूपी वॉरियर्स ने शिखा पांडे को 2.4 करोड़ में अपनी टीम में शामिल कर लिया।
Shikha Pandey के डब्ल्यूपीएल आंकड़े
शिखा पांडे (Shikha Pandey) अब तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुकी हैं। हालांकि, उन्हें डब्ल्यूपीएल 2026 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने रिटेन नहीं किया। 27 डब्ल्यूपीएल मैचों में, उन्होंने 6.96 की इकॉनमी रेट से 30 विकेट लिए हैं। हालांकि, शिखा पांडे ने बल्ले से सिर्फ 93 रन बनाए हैं। वो एक भारतीय ऑल-राउंडर हैं।
शिखा पांडे के इंटरनेशनल आंकड़े
शिखा पांडे ने भारत के लिए तीन टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 55 रन बनाए हैं और सिर्फ चार विकेट लिए हैं। उन्होंने भारत के लिए 55 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 512 रन बनाए हैं और दो अर्धशतक लगाई हैं। शिखा पांडे (Shikha Pandey) ने वनडे में 75 विकेट लिए हैं। शिखा ने भारत के लिए 62 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 208 रन बनाए हैं और 43 विकेट लिए हैं।
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन