IND vs AUS ODI Series: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के दमदार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन के पीठ में चोट ने फिर से दस्तक दे दी। जिसके चलते वो इस सीरीज का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। उनकी जगह क्रिकेट ऑसट्रेलिया ने स्क्वॉड में किसे शामिल किया है?
IND vs AUS ODI: रोहित-कोहली के कमबैक पर भारत के लिड़ा सिरदर्द बन सकता है ये कंगारू खिलाड़ी, कैमरून ग्रीन को किया रिप्लेस

Table of Contents
IND vs AUS ODI Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से जहां भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा का कमबैक होने जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर कंगारू खेमे से भी बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के दमदार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पीठ दर्द के कारण भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज (IND vs AUS ODI Series) का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। उनकी जगह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऐसे धाकड़ बल्लेबाज को टीम में शामिल किया है जो टीम इंडिया के लिए बड़ा सिर दर्द बन सकते हैं।
किस खिलाड़ी को किया IND vs AUS ODI सीरीज में शामिल?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने कैमरून ग्रीन की जगह टीम में मार्नस लाबुशेन का शामिल किया है। ग्रीन को गेंदबाजी के दौरान पीछ में कुछ समस्या हो रही थी। जिसके चलते उन्हें भारत के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs AUS ODI Series) से बाहर होना पड़ा। आने वाले समय में स्टॉर ऑलराउंडर को एशेज सीरीज में हिस्सा लेना है। ऐसे में उनका भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलना बड़ा खतरा साबित हो सकता है।
Marnus Labushagne has been rewarded for his strong domestic form, but an Aussie star is set to miss the #AUSvIND series: https://t.co/AkmfSSiMHY pic.twitter.com/c2O7j0dMsL
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 17, 2025
मार्नस लाबुशेन को मिली जगह
इस साल जून में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज खेली गई जिसमें मार्नस लाबुशेन फॉर्म में नजर नहीं आए तो मैनेजमेंट ने उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया। इसके बाद लाबुशेन ने अपनी फॉर्म हासिल करने के लिए जमकर मेहनत की और अब शतक पर शतक जड़ रहे हैं। लिस्ट ए मैचों में दो लगातार शतक जड़ने के बाद लाबुशेन ने अब क्वींसलैंड की कप्तानी करते हुए 197 गेंदों में 19 चौके और एक छक्के से 159 रन की बेहतरीन पारी खेली।

IND vs AUS ODI: रोहित-कोहली का कमबैक
नतीजा ये रहा कि मार्नस लाबुशेन को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs AUS ODI Series) में आखिरी वक्त में टीम में शामिल किया गया। आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडजे सीरीज खएली जानी है जो 25 अक्टूबर तक चलेगी। इस सीरीज से टीम इंडिया में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी देखने को मिली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में इस बार भारत की कमान शुभमन गिल संभालते दिखेंगे।