Marnus Labuschagne: ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन ने कमाल करते हुए पहले शतक जड़ा और फिर फाइनल मैच में हैट्रिक लेकर टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।
Marnus Labuschagne: पहले 'शतक' और फाइनल में 'हैट्रिक', ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन ने क्रिकेट जगत को किया हैरान; देखें VIDEO

Marnus Labuschagne Hundred And Hat-Trick: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने कमाल करते हुए पहले ताबड़तोड़ शतक जड़ा और फिर बॉलिंग करते हुए हैट्रिक अपने नाम की। लाबुशेन ने अपने इस कमाल से वाकई क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। क्लासिकल बैटिंग के लिए मशहूर मार्नस ने KFC टी20 मैक्स कॉम्पिटिशन में इस कारनामे को अंजाम दिया।
लाबुशेन की हैट्रिका का वीडियो भी सामने आया। वीडियो में वह बतौर स्पिनर गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए। लाबुशेन ने शनिवार (06 सितंबर) को क्वींसलैंड के लिए खेलते हुए हैट्रिक ली। उन्होंने यह हैट्रिक वैलीज के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में ली, जिससे टीम को जीत दर्ज करने में मदद मिली।
इस तरह Marnus Labuschagne ने पूरी की हैट्रिक
वीडियो में देखा जा सकता है कि लाबुशेन सबसे पहले कीपर कैच के जरिए विकेट लेते हैं। फिर अगली गेंद पर वह बाउंड्री लाइन के करीब बल्लेबाज को कैच करवाते हैं। इसके बाद तीसरी गेंद पर लाबुशेन बल्लेबाज को बोल्ड कर हैट्रिक पूरी कर लेते हैं।
Marnus Labuschagne hat trick?
— 7Cricket (@7Cricket) September 7, 2025
Marnus Labuschagne hat trick!
He finished the game off in the KFC T20 Max Final to give Redlands the win over Valleys.
Watch the full replay on 7plus: https://t.co/FbUhjSYlqA pic.twitter.com/TdYCcVkoex
Marnus Labuschagne ने हैट्रिक से पहले जड़ा शतक
बताते चलें कि हैट्रिक से पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने शतक जड़ने का भी कमाल किया था। मंगलवार (02 सितंबर) को लाबुशेन ने 57 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी। इस तरह उन्होंने पहले शतक और फिर हैट्रिक लेने का कमाल किया।
मार्नस लाबुशेन का अंतर्राष्ट्रीय करियर
गौरतलब है कि मार्नस लाबुशेन ने अपने करियर में 58 टेस्ट, 66 वनडे और सिर्फ 1 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला है। टेस्ट की 104 पारियों में उन्होंने 46.19 की औसत से 4435 रन बना लिए हैं, जिसमें 11 शतक और 23 अर्धशतक शामिल रहे।

इसके अलावा वनडे की 58 पारियों में लाबुशेन ने 34.64 की औसत से 1871 रन स्कोर किए। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 12 अर्धशतक लगाए। बाकी टी20 इंटरनेशनल की इकलौती पारी में लाबुशेन ने सिर्फ 02 रन स्कोर किए। उन्होंने अब तक अपने करियर का इकलौता टी20 अप्रैल, 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था।