IND vs SA: मार्को यानसेन ने फिर किया यशस्वी का शिकार, ODI में बार-बार फेल हो रहे जायसवाल; टीम से होंगे बाहर?

Yashasvi Jaiswal: वनडे फॉर्मेट में यशस्वी जायसवाल एक बार फिर फ्लॉप नजर आए। रायपुर में मार्को यानसेन ने जायसवाल को पवेलियन की राह दिखाई।

iconPublished: 03 Dec 2025, 02:58 PM
iconUpdated: 03 Dec 2025, 03:23 PM

Marco Jansen Dismissed Yashasvi Jaiswal: भारत के लिए मुख्यत: टेस्ट और टी20 क्रिकेट खेलने वाले ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में भी मौका दिया गया है। हालांकि सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबलों में जायसवाल का बल्ला खामोश दिखाई दिया। रायपुर के दूसरे वनडे में जायसवाल को मार्को यान्सन ने अपना शिकार बनाया।

जायसवाल के लेफ्ट आर्म पेसर यानी बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ आंकड़े काफी खराब हैं। अकेले यान्सन ने ही जायसवाल को पिछले कुछ मैचों में आउट कर पवेलियन की राह दिखाई है। रायपुर में करियर का सिर्फ तीसरा वनडे खेलने वाले जायसवाल अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद सिर्फ 22 रन बनाकर आउट हुए।

Yashasvi Jaiswal

लेफ्ट आर्म पेसर और यान्सन के खिलाफ Yashasvi Jaiswal

भारत के लिए खेलते हुए जायसवाल के पिछले 6 मैचों में 5 बार जायसवाल ने अपना विकेट बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के खिलाफ गंवाया है। इस दौरान 5 में से 4 बार यान्सन ने ही जायसवाल को आउट किया। लिहाजा मार्को यान्सन का जायसवाल के खिलाफ गेंदबाजी करना खतरे से खाली नहीं है।

Yashasvi Jaiswal

वनडे में जायसवाल फ्लॉप (Yashasvi Jaiswal)

जहां जायसवाल ने टी20 और टेस्ट फॉर्मेट में अपना कमाल दिखाया है, वहीं वनडे फॉर्मेट के शुरुआती मैचों में वह फीके दिखाई दिए हैं। अब तक करियर में 3 वनडे खेल चुके जायसवाल ने 3 पारियों में बैटिंग करते हुए सिर्फ 55 रन स्कोर किए हैं, जिसमें हाई स्कोर 22 रनों का रहा है।

50 ओवर फॉर्मेट में जायसवाल के आंकड़े देखकर ऐसा लग रहा है कि जल्द ही उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि अफ्रीका के खिलाफ 06 दिसंबर को खेले जाने वाले तीसरे वनडे में जायसवाल को मौका मिलता है या नहीं।

टेस्ट और टी20 में यशस्वी जायसवाल

गौर करने वाली बात यह है कि अब तक जायसवाल ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 28 टेस्ट और 23 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं।

Read more: IND vs SA दूसरा वनडे होने वाला है काफी अहम, रिवील होगी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की जर्सी और क्या?

IND vs SA 2nd ODI Toss: सिक्के को चूमा लेकिन फिर भी टॉस हार गए कप्तान; केएल राहुल का रिएक्शन वायरल; VIDEO

Harshit Rana: रायपुर वनडे से पहले हर्षित राणा को ICC ने लगाई फटकार, रांची मुकाबले में किया था गलत इशारा; लगेगा बैन?