Gautam Gambhir: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 0-2 की शर्मनाक हार के बाद गौतम गंभीर पर पूर्व क्रिकेटर भड़क उठे। उन्होंने एशिया कप और चैंपियंस ट्रॉफी का श्रेय लेने पर गंभीर को लताड़ लगाते हुए कहा कि टीम रोहित, द्रविड़ और कोहली ने बनाई थी।
'रोहित-कोहली ने...' शर्मनाक हार के बाद गौतम गंभीर पर फूटा पूर्व क्रिकेटर का गुस्सा, एशिया कप-चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी सुनाई खरी-खोटी
Table of Contents
Gautam Gambhir slammed for stealing credit: दक्षिण अफ्रीका के हाथों हालिया टेस्ट सीरीज में 0-2 की करारी शिकस्त के बाद टीम इंडिया और मुख्य कोच गौतम गंभीर पर सवालों की बौछार हो रही है। घरेलू टेस्ट में टीम का लगातार गिरता ग्राफ अब गंभीर की रणनीतियों और फैसलों पर सीधे निशाना साध रहा है। भारत पिछले तीन घरेलू टेस्ट सीरीज में से दो में व्हाइटवॉश झेल चुका है—जो अपने आप में बड़ी चिंता का विषय है।
हार के बाद गंभीर (Gautam Gambhir) ने खुद को बचाने के लिए कहा था कि उनकी कोचिंग में भारत ने एशिया कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। लेकिन उनका यह बयान कई पूर्व खिलाड़ियों को रास नहीं आया। सबसे तीखा हमला किया पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने, जिन्होंने साफ कहा कि गंभीर का इन खिताबों से कोई लेना-देना नहीं है।
Gautam Gambhir के बयान पर भड़के तिवारी
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के “हमने एशिया कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीती...” वाले बयान पर मनोज तिवारी आगबबूला हो उठे। उन्होंने कहा कि गंभीर इन जीतों का श्रेय नहीं ले सकते, क्योंकि यह टीम रोहित शर्मा, पूर्व कोच राहुल द्रविड़ और उससे पहले विराट कोहली ने तैयार की थी।

तिवारी ने कहा, “मैंने उनका वीडियो देखा। टीम पूरी तरह रोहित, द्रविड़ और उससे पहले विराट ने बनाई थी। गंभीर (Gautam Gambhir) होते या नहीं होते, टीम वैसे ही जीतने वाली थी। ग्राउंड लेवल का अनुभव नहीं है, ऐसे में टॉप लेवल पर रिज़ल्ट देने की उम्मीद कैसे की जा सकती है? ये लगभग नामुमकिन है।”
“मैं जानता था, सब कुछ गलत दिशा में जा रहा था” मनोज तिवारी
तिवारी ने आगे कहा कि भारत की लुढ़कती हालत किसी से छिपी नहीं थी। गुवाहाटी टेस्ट में 408 रन की शर्मनाक हार ने साफ कर दिया कि टीम की प्रक्रिया और रणनीति अस्थिर है। उन्होंने कहा कि लगातार प्लेइंग इलेवन में बदलाव ने हालात और खराब कर दिए। उनके मुताबिक,“सच कहूं तो सब कुछ सामने दिख रहा था। बहुत बदलाव किए जा रहे थे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज और अब दक्षिण अफ्रीका… सब जगह यही पैटर्न दिखा।”
मनोज तिवारी की सलाह
मनोज तिवारी ने बीसीसीआई को साफ सलाह दी कि भारत को रेड-बॉल क्रिकेट के लिए अलग और स्पेशलाइज्ड कोच की जरूरत है, वरना टेस्ट क्रिकेट का भविष्य खतरे में पड़ सकता है। उन्होंने स्पष्ट कहा, “बिल्कुल अलग कोच होना चाहिए। अब यह फैसला लेने का सही समय है, वरना भारतीय टेस्ट क्रिकेट खतरे में आ जाएगा।”

Gautam Gambhir के दौर में दूसरा व्हाइटवॉश, BGT भी गया हाथ से
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह हार गंभीर (Gautam Gambhir) के दौर में भारत का दूसरा घरेलू व्हाइटवॉश है। इससे पहले टीम न्यूजीलैंड से 3-0 से हार चुकी है। इतना ही नहीं, भारत 2015 के बाद पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी गंवा बैठा। हालांकि गंभीर की कोचिंग में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज जीती और इंग्लैंड के खिलाफ बाहर ड्रॉ खेला, लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में लगातार गिरता प्रदर्शन अब बड़े सवाल खड़े कर रहा है।
Read More: IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट में घनघोर बेइज्जती! टीम इंडिया की सबसे शर्मनाक हार के ये 5 विलेन
‘गौतम गंभीर मेरे रिश्तेदार…’ हार के बाद आर अश्विन ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा