Gautam Gambhir: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मनोज तिवारी ने गौतम गंभीर पर पाखंडी होने का इल्जाम लगाया। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।
'वो पाखंडी है...', साथी खिलाड़ी ने गौतम गंभीर पर लगाया बड़ा इल्जाम; जानें पूरा माजरा

Manoj Tiwary Called Gautam Gambhir Hypocrite: एशिया कप 2025 धीरे-धीरे करीब आ रहा है। 09 सितंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में अब 2 हफ्तों से भी कम वक्त बाकी रह गया है। इसी बीच टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को पांखडी कहा गया। गौर करने वाली बात यह है कि गंभीर के साथ खेल चुके साथी खिलाड़ी ने ही उन पर इतना बड़ा इल्जाम लगाया।
दरअसल गंभीर पर यह आरोप उनके साथ टीम इंडिया के लिए खेल चुके पूर्व बल्लेबाज मनोज तिवारी ने लगाया। उनका मानना है कि टीम इंडिया का हेड कोच बनने से पहले गंभीर पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले के विरोध में थे, लेकिन अब वह एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए तैयार हैं।
Gautam Gambhir को भी करना चाहिए विरोध
Crictracker से बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि गंभीर को वैसे ही पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले का विरोध करना चाहिए, जैसे वह पहले करते थे। इसी के चलते मनोज ने टीम इंडिया के हेड कोच पर 'पाखंडी' होने का आरोप लगाया।

मनोज तिवारी ने कहा, "मुझे हमेशा लगता है कि वो पांखडी हैं। वह पाखंडी हैं क्योंकि जब वह टीम इंडिया के कोच नहीं थे, तब उन्होंने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच कभी मैच नहीं होना चाहिए। क्या अब वो ऐसा करेंगे? वह उस टीम के कोच हैं, जो एशिया कप में पाकिस्तान से खेलेगी। वह इस्तीफा देकर यह क्यों नहीं कह देते कि मैं टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रहूंगा, क्योंकि आप पाकिस्तान के साथ खेल रहे हैं।"
यशस्वी जायसवाल को चुनने पर भी उठाए सवाल
मनोज तिवारी ने इस पर भी सवाल खड़ा किया कि क्यों एशिया कप के स्क्वॉड में ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को नहीं चुना गया? मनोज ने कहा कि यह खुद गंभीर का मानना है कि जायसवाल उन खिलाड़ियों में शुमार हैं, जो टीम इंडिया का फ्यूचर हैं।

मनोज तिवारी ने कहा, "गंभीर ने ही कहा था कि जायसवाल उन खिलाड़ियों में से हैं, जो टीम इंडिया का फ्यूचर हैं और वो ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्हें टी20 टीम से बाहर नहीं रखा जाएगा। उन्हें खेलने का लंबा मौका दिया जाना चाहिए और अब वो टीम में नहीं है।"
हमेशा एक पाखंडी
मनोज तिवारी ने आगे कहा, "तो इन दो-चार बयानों के अलावा जहां उन्होंने जो कहा और उन्होंने ठीक उसका उलटा किया, काफी कुछ ऐसा है। इसलिए, मुझे हमेशा लगता था कि वह एक पाखंडी हैं और वह हमेशा से एक पाखंडी रहे हैं।"
Read more: एशिया कप 2025 में होगी श्रेयस अय्यर की होगी 'वाइल्ड कार्ड' एंट्री? सामने आया बड़ा अपडेट