Prithvi Shaw: नई टीम का एलान हो गया है, जिसमें भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को मौका दिया गया है। टीम की कमान 32 साल के बल्लेबाज को सौंपी गई है।
हो गया टीम का एलान, पृथ्वी शॉ को मिला मौका; 32 साल का खिलाड़ी बना कप्तान

Prithvi Shaw In Team: इन दिनों सिर्फ घरेलू क्रिकेट और टी20 लीग्स की चर्चा जोरों पर है। भारतीय टीम हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलती हुई नजर आई थी। अब टीम इंडिया का अगला असाइनमेंट एशिया कप 2025 के रूप में ही नजर आ रहा है, जिसमें अभी काफी वक्त बाकी है। इसी बीच महाराष्ट्र ने नई टीम का एलान किया, जिसमें पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को जगह मिली है।
वहीं महाराष्ट्र के लिए खेलने वाले रुतुराज गायकवाड़ को कप्तान नहीं बनाया गया है। गायकवाड़ टीम का हिस्सा है। दरअसल महाराष्ट्र ने बुची बाबू मल्टी डे टूर्नामेंट 2025 के लिए टीम का एलान किया है, जिसमें 32 साल के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अंकित बावने को कप्तान बनाया गया है।
Prithvi Shaw की नई शुरुआत
पृथ्वी शॉ मुंबई का साथ छोड़ चुके हैं। घरेलू सीजन 2025-26 से पहले मुंबई का साथ छोड़ने वाले पृथ्वी शॉ के लिए महाराष्ट्र की तरफ से खेलना एक नई शुरुआत होगी, जिसके जरिए वह अपनी वापसी पर फोकस कर सकेंगे। इस टूर्नामेंट के जरिए शॉ महाराष्ट्र के लिए डेब्यू कर सकेंगे।

18 अगस्त से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत
तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के जरिए आयोजित होने वाले बुची बाबू टूर्नामेंट की शुरुआत 18 अगस्त से होगी, जबकि टूर्नामेंट का समापन 09 सितंबर को होगा। महाराष्ट्र ने इसके लिए 18 सदस्यी टीम का एलान किया है।
रुतुराज गायकवाड़ को क्यों नहीं बनाया गया कप्तान?
बात दरअसल कुछ ऐसी है कि गायकवाड़ 28 अगस्त से शुरू होने वाली दिलीप ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन का हिस्सा हैं। वह बुची बाबू में सभी मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, जिसके चलते उन्हें टीम का कप्तान नहीं बनाने का फैसला किया गया है।
Maharashtra Cricket Association (MCA) announces the Maharashtra squad for the Buchi Babu Multi Days Tournament 2025, with Ankeet Bawane named as a Captain.
— Maharashtra Cricket Association (@MahaCricket) August 14, 2025
Best wishes to the team for a successful tournament 2025 🏏@RRPSpeaks#mca #mcacricket #teammaha #cricketmaharshtra pic.twitter.com/QubeHUB133
बुची बाबू टूर्नामेंट के लिए महाराष्ट्र की टीम
अंकित बावने (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ, सिद्धेश वीर, सचिन धस, अर्शिन कुलकर्णी, हर्षल केट, सिद्धार्थ म्हात्रे, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), मंदार भंडारी (विकेटकीपर), रामकृष्ण घोष, मुकेश चौधरी, प्रदीप दाधे, विक्की ओस्तवाल, हितेश वालुंज, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हंगरगेकर।