Fresh मैदान, फ्रेश स्टार्ट... मुल्लांपुर स्टेडियम में पहली बार खेला जाएगा इंटरनेशनल मैच, किसकी होगी जीत?

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। दूसरा मैच 11 दिसंबर को न्यू चंडीगढ़ के मुल्लनपुर स्टेडियम में खेला जाएगा। ये पहली बार होगा जब इस स्टेडियम (Mullanpur Stadium) में कोई मेंस इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा।

iconPublished: 11 Dec 2025, 05:28 PM
iconUpdated: 11 Dec 2025, 05:41 PM

Mullanpur Stadium Stats: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला पंजाब क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक लम्हा बनने जा रहा है। न्यू चंडीगढ़ में बने मुल्लांपुर स्टेडियम में पहली बार किसी मेंस इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। इस स्टेडियम का नाम महाराजा यादवेन्द्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है।

ये ध्यान देने वाली बात है कि मुल्लांपुर स्टेडियम (Mullanpur Stadium) में पहला मेंस इंटरनेशनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। ये मैच 11 दिसंबर को होना है। पहले टी20 मैच में शानदार जीत के बाद भारतीय टीम का कॉन्फिडेंस काफी बढ़ा हुआ है। तो, आइए इस स्टेडियम के स्टैटिस्टिक्स पर एक नजर डालते हैं।

मुल्लांपुर स्टेडियम की खासियतें

मोहाली स्टेडियम में आने-जाने की दिक्कतों, एयरपोर्ट प्रतिबंध और ट्रैफिक जाम से बचाने के लिए 40 एकड़ जमीन पर मुल्लांपुर स्टेडियम (Mullanpur Stadium) का निर्माण किया गया था।

  • कैपेसिटी: 38,000 दर्शक
  • टाइप: ओपन-एयर
  • वेन्यू: मुल्लांपुर, न्यू चंडीगढ़
  • आईपीएल मैच: 11

जानें मुल्लांपुर के टी20 रिकॉर्ड

अब तक इस मैदान पर केवल आईपीएल और घरेलू टी20 मैच खेले गए हैं। कुल 23 टी20 मुकाबलों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को अधिक फायदा मिलता है।

  • पहली बल्लेबाजी जीत: 15
  • दूसरी बल्लेबाजी जीत: 8
  • औसत पहली पारी का स्कोर: 165–175

यहां बल्लेबाजों को शुरुआत में रन बनाने में आसानी होती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच थोड़ी धीमी हो सकती है। यही वजह है कि बड़े टारगेट का पीछा करना चुनौतीपूर्ण माना जाता है।

Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium Mullanpur Stadium Stats ahead IND vs SA 2nd T20I match

Mullanpur Stadium के महत्वपूर्ण रिकॉर्ड

  • सबसे बड़ा स्कोर: 238/2
  • सबसे छोटा स्कोर: 53
  • सफल सबसे बड़ी चेज: लगभग 170
  • सबसे छोटा डिफेंड स्कोर: लगभग 110

इन आंकड़ों से साफ है कि जो भी टीम पहले बल्लेबाजी करेगी और 170 से ज्यादा का स्कोर खड़ा कर देगी, वो मुकाबले पर मजबूत पकड़ बना सकती है। पावर-हिटिंग टीमें यहां अक्सर अच्छा प्रदर्शन करती दिखी हैं।

Read More Here:

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

WPL 2026: यूपी वारियर्स ने की बड़ी खरीदारी, नीता अंबानी ने चली शातिर चाल! देखें सभी पांच फ्रेंचाइजियों की फुल स्क्वॉड

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?