KSCA T20 2025: श्रीराम कैपिटल महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 2025 का चौथा संस्करण 11 से 28 अगस्त तक मैसूरु में खेला जाएगा। सभी 34 मुकाबले श्रीकांतदत्ता नरसिंहराजा वाडियार स्टेडियम में बिना दर्शकों के आयोजित होंगे।
मैसूरु में फिर गूंजेगा क्रिकेट का शोर: 11 अगस्त से शुरू होगी महाराजा KSCA T20 ट्रॉफी 2025

KSCA T20 Trophy 2025: कर्नाटक क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बार फिर रोमांच लौटने वाला है क्योंकि श्रीराम कैपिटल महाराजा ट्रॉफी KSCA T20 2025 की वापसी हो रही है। इस टूर्नामेंट का चौथा संस्करण 11 अगस्त से 28 अगस्त तक मैसूरु के श्रीकांतदत्ता नरसिंहराजा वाडियार क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह प्रतियोगिता क्लोज-डोर इवेंट होगी यानी दर्शकों की एंट्री नहीं होगी, लेकिन जोश और जुनून में कोई कमी नहीं रहेगी।
KSCA T20: गुंडप्पा विश्वनाथ ने जताई खुशी
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज गुंडप्पा विश्वनाथ ने इस आयोजन पर खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा, "यह पहले भी मैसूरु में हो चुका है और यह हमेशा एक बेहतरीन सेंटर रहा है। कर्नाटक क्रिकेट के लिए मैसूरु एक समृद्ध क्षेत्र रहा है। यह महाराजा ट्रॉफी कहलाती है, इसलिए यह जगह इसके लिए एकदम उपयुक्त है।”
KSCA T20: मैसूरु वॉरियर्स के मालिक और खिलाड़ी दोनों उत्साहित
मैसूरु वॉरियर्स के मालिक अर्जुन रंगा ने कहा: "यह हमारे शहर और फ्रेंचाइज़ी दोनों के लिए बेहद खास मौका है। मैसूरु क्रिकेट को लेकर हमेशा से उत्साही रहा है और हम अपने खिताब की रक्षा करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।”टीम के ऑलराउंडर गोथम के, जो पिछले साल खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा थे, ने कहा "टीम तैयारियों में पूरी तरह जुटी है। पिछली बार ट्रॉफी जीतना बेहद खास था और इस बार भी हमारी टीम मज़बूत है। अपने होम ग्राउंड पर खेलना हमेशा खास होता है।”
KSCA T20: ओपनिंग डे पर धमाकेदार डबल हेडर
11 अगस्त को टूर्नामेंट का आगाज़ गुलबर्गा मिस्टिक्स और मैंगलोरु ड्रैगन्स के मुकाबले से होगा, जिसके बाद डिफेंडिंग चैंपियन मैसूरु वॉरियर्स का सामना पिछले साल की रनर-अप बेंगलुरु ब्लास्टर्स से होगा। लीग स्टेज के दौरान हर दिन डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। 26 अगस्त को क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर, 27 अगस्त को क्वालिफायर-2, और 28 अगस्त को रात 7:15 बजे फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
छह टीमों के बीच जबरदस्त भिड़ंत
इस बार भी टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं: मैसूरु वॉरियर्स (डिफेंडिंग चैंपियन), बेंगलुरु ब्लास्टर्स, हुबली टाइगर्स, गुलबर्गा मिस्टिक्स, शिवमोग्गा लॉयंस मैंगलोरु ड्रैगन्स। टूर्नामेंट में प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, मयंक अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, अभिनव मनोहर, श्रेयस गोपाल और मनीष पांडे जैसे दिग्गज कर्नाटक खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे।
Star Sports और FanCode पर लाइव कवरेज
सभी 34 मैचों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 (इंग्लिश और कन्नडा) पर किया जाएगा, जबकि डिजिटल स्ट्रीमिंग फैनकोड पर एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध होगी।
Read more: 42 महीने का बैन समाप्त, टेस्ट क्रिकेटर की 39 साल में वापसी; हो गया इमोशनल