सस्पेंड पिता पुलिस सेवा में लौटेंगे! बेटी ने वर्ल्ड कप जीतकर सरकार को फैसला बदलने पर किया मजबूर, परिवार में खुशी की लहर; कौन है ये क्रिकेटर?

Team India: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक युवा गेंदबाज ने विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में अपने प्रदर्शन से न सिर्फ देश का बल्कि अपने परिवार का भी नाम रोशन किया है। इस खिलाड़ी का नाम क्रांति गौड़ (Kranti Gaud) है।

iconPublished: 09 Nov 2025, 01:07 PM
iconUpdated: 09 Nov 2025, 01:10 PM

Kranti Gaud Father Story: भारत की बेटियों ने विमेंस वर्ल्ड कप 2025 जीतकर पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। इस शानदार जीत के बाद हमारी महिला टीम पर तरह-तरह के तोहफों की बारिश हो रही है। इसी बीच एक कहानी और सामने आई है, जो दिल छू लेने वाली है।

युवा भारतीय गेंदबाज क्रांति गौड़ (Kranti Gaud) ने न सिर्फ देश का नाम रोशन किया, बल्कि उनकी जीत ने उनके परिवार को भी सम्मान और इज्जत दिलाई। उनके पिता मुन्ना सिंह गौड़ कभी पुलिस विभाग से सस्पेंड थे। अब, 13 साल बाद, सरकार ने एक बड़ा एलान किया है। इससे क्रांति के परिवार में खुशी की लहर है।

परिवार पर टूटा था आर्थिक संकट

क्रांति गौड़ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पिता की नौकरी जाने के बाद घर की परिस्थितियां काफी दुखद हो गई थीं। कई बार ऐसा भी हुआ कि पूरा परिवार एक समय की रोटी तक के लिए संघर्ष करता था। यहां तक कि कई दिनों तक पड़ोसियों की मदद से भोजन चलता रहा। लेकिन क्रांति ने इन हालातों के बावजूद अपना क्रिकेट जारी रखा और धीरे-धीरे अपने खेल को निखारा।

Madhya Pradesh CM Mohan Yadav set to reinstated as police constable of Kranti Goud Father who was suspended from 13

मुख्यमंत्री ने किया बहाली का ऐलान

भोपाल में आयोजित सम्मान समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा की कि मुन्ना सिंह को फिर से पुलिस विभाग में नौकरी पर लिया जाएगा। उन्होंने कहा, "क्रांति ने देश को गौरवान्वित किया है। ऐसी बेटी पर पूरा राज्य गर्व करता है। अब उसके पिता की भी सम्मानपूर्वक बहाली की जाएगी।"

मुख्यमंत्री ने साथ ही यह भी घोषणा की कि क्रांति गौड़ (Kranti Gaud) के गृह जिले छतरपुर में वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट स्टेडियम बनाया जाएगा, ताकि क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण मिल सके। इसके अलावा, 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस पर क्रांति के सम्मान में एक भव्य सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Kranti Gaud का वर्ल्ड कप 2025 में प्रदर्शन

क्रांति गौड़ ने विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में कुल 8 मैच खेले और 5.73 की इकॉनमी रेट से 9 विकेट हासिल किए। यानी उन्होंने कम रन देकर लगातार विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। अगर उनके पूरे वनडे करियर की बात करें तो क्रांति गौड़ (Kranti Gaud) ने अब तक 15 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 23 विकेट अपने नाम किए हैं और उनकी इकॉनमी रेट 5.78 रही है।

Read More Here:

फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता, एक क्लिक में देखें सभी WPL 2026 टीमों की रिलीज लिस्ट

RCB हो या MI किसने किसे किया रिटेन? एक क्लिक में देखें WPL 2026 की सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट

ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेंगे कमबैक, BCCI ने की IND vs SA टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा

Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन