'मैडम क्यों बोल रहा? भाभी बोल...' जब विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के सामने लिए थे हर्षित राणा के मजे, क्या था पूरा मामला? VIDEO

Harshit Rana: हाल ही में टीम इंडिया के उभरते तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने एक ऐसा ही मजेदार वाकया साझा किया है, जिसने फैंस को एक बार फिर किंग कोहली के उस पहलू से रूबरू कराया है जिसे ड्रेसिंग रूम के खिलाड़ी सबसे ज्यादा पसंद करते हैं।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 19 Jan 2026, 02:17 PM
iconUpdated: 19 Jan 2026, 02:27 PM

Harshit Rana and Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट के गलियारों में विराट कोहली की आक्रामकता की चर्चा तो अक्सर होती है, लेकिन उनके मजाकिया और चुलबुले अंदाज के किस्से भी कम दिलचस्प नहीं हैं।

हाल ही में टीम इंडिया के उभरते तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने एक ऐसा ही मजेदार वाकया साझा किया है, जिसने फैंस को एक बार फिर किंग कोहली के उस पहलू से रूबरू कराया है जिसे ड्रेसिंग रूम के खिलाड़ी सबसे ज्यादा पसंद करते हैं।

जब पहली बार अनुष्का शर्मा से मिले थे Harshit Rana

यह वाकया भारत की 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की ऐतिहासिक जीत के ठीक बाद का है। टूर्नामेंट जीतने के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में जश्न का माहौल था, जहां हर्षित राणा की मुलाकात पहली बार बॉलीवुड अभिनेत्री और विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा से हुई। हर्षित राणा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि जीत के बाद जब वे ड्रेसिंग रूम में पहुंचे, तो वहां अनुष्का शर्मा भी मौजूद थीं। चूंकि हर्षित उनसे पहली बार मिल रहे थे, तो उन्होंने शिष्टाचार दिखाते हुए उन्हें मैडम कहकर संबोधित किया। लेकिन हर्षित को क्या पता था कि उनका यह सम्मान भरा शब्द विराट कोहली के लिए एक नया मजाक शुरू करने का मौका बन जाएगा।

Anushka Sharma, Virat Kohli and Harshit Rana
Anushka Sharma, Virat Kohli and Harshit Rana

मैडम का क्या बोल रहा भाभी बोल: विराट कोहली

जैसे ही विराट ने हर्षित के मुंह से मैडम शब्द सुना, उन्होंने तुरंत उन्हें टोक दिया। हर्षित ने हंसते हुए याद किया और कहा कि 'विराट भाई ने मुझसे कहा, तू मैडम क्यों बोल रहा है इनको? भाभी बोल इनको!' विराट यहीं नहीं रुके। उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का से चुटकी लेते हुए कहा कि यह वही लड़का है जिसने अभी थोड़ी देर पहले जीत के जश्न में उन पर शैम्पेन उड़ाई थी और अब अचानक इतना शरीफ बनकर उन्हें मैडम बुला रहा है।

कोहली के बारे में क्या बोले Harshit Rana?

जब हर्षित से पूछा गया कि क्या विराट असल में उतने ही फनी हैं जितने वे कभी-कभी कैमरों पर दिखते हैं, तो राणा ने बताया कि कोहली को मजाक करना बहुत पसंद है। मैदान पर भले ही वे एक जुनूनी और आक्रामक खिलाड़ी नजर आते हों, लेकिन टीम के भीतर वे माहौल को हल्का-फुल्का और तनावमुक्त रखने में सबसे आगे रहते हैं। यह वाकया दर्शाता है कि विराट कोहली न केवल एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, बल्कि एक ऐसे सीनियर भी हैं जो जूनियर खिलाड़ियों के साथ बड़े भाई जैसा रिश्ता रखते हैं।

Read More: अगर बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप से होती है बाहर, कौन सी टीम होगी टूर्नामेंट का हिस्सा?

T20 World Cup 2026: अब बांग्लादेश के होश आएंगे ठिकाने! जल्द ICC लेगा बड़ा फैसला, क्या है मामला?

T20 World Cup 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, कमिंस-हेजलवुड-मैक्सवेल को नहीं मिली जगह