IND vs SA: भारत के खिलाफ निर्णायक दूसरे टेस्ट मैच से पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। एक अहम तेज गेंदबाज के आने की खबर सामने आई है।
गुवाहाटी टेस्ट के लिए साउथ अफ्रीका ने चली बड़ी चाल! इस तेज गेंदबाज की हुई एंट्री
Lungi Ngidi Replaces Injured Kagiso Rabada: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज से पहले मेहमान टीम ने बड़ा और रणनीतिक बदलाव किया है। तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के चोटिल होने के कारण बाहर होने के बाद साउथ अफ्रीका ने अनुभवी पेसर लुंगी निगिडी को टीम में शामिल किया है।
ये बदलाव 22 नवंबर से गुवाहाटी में शुरू होने वाले दूसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के लिए किया गया है, जहां दोनों टीमों के बीच सीरीज का रुख तय होना है।
रबाडा की चोट बनी टीम के लिए परेशानी
रिपोर्ट्स के अनुसार, कगिसो रबाडा पसली की चोट (rib injury) से जूझ रहे हैं। यही कारण था कि वे ईडन गार्डन्स में पहला टेस्ट नहीं खेल सके। मेडिकल टीम ने उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें दूसरे टेस्ट से भी बाहर कर दिया है। रबाडा जैसे वर्ल्ड क्लास गेंदबाज का बाहर होना साउथ अफ्रीका के लिए बड़ा झटका है, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने भरोसेमंद पेसर निगिडी को शामिल करके इस कमी को पूरा करने की कोशिश की है।

निगिडी से बढ़ी उम्मीदें
जनवरी 2018 में डेब्यू करने वाले लुंगी निगिडी अब तक 20 टेस्ट खेल चुके हैं। उनका अनुभव और पेस टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं। निगिडी की आखिरी टेस्ट उपस्थिति जून 2025 में डब्ल्यूटीसी फाइनल में हुई थी, जहां उन्होंने दूसरी पारी में तीन महत्वपूर्ण विकेट लेकर टीम को मजबूत स्थिति दिलाई थी। साउथ अफ्रीका इस मैच में निगिडी की वापसी को टीम की गेंदबाजी को नई ताकत देने के तौर पर देख रहा है।
IND vs SA गुवाहाटी टेस्ट पर सबकी नजरें
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 22 से 26 नवंबर तक गुवाहाटी में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका जहां इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगा, वहीं भारत की कोशिश होगी कि वह वापसी करते हुए सीरीज को 1-1 से बराबर कर दे। दोनों टीमों की नजरें इस मुकाबले पर टिकी हुई हैं, जो रोमांच से भरपूर रहने की उम्मीद है।
Read More Here:
IPL 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी में, देखें हर फ्रेंचाइजी का बचा हुआ पर्स, स्लॉट और पूरी डिटेल
IPL 2026 के लिए टीमों ने खिलाड़ियों को किया रिटेन, यहां देखें सभी फ्रेंचाइजियों की फुल रिटेंशन लिस्ट