बीपीएल से बाहर होने के बाद बांग्लादेश कप्तान लिटन दास ने टी20 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर संदेह जताया। उनके बयान ने सभी को हैरान कर दिया।
‘क्या आपको पक्का यकीन है?’ टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बांग्लादेश कप्तान लिटन दास ने दिया हैरान करने वाला बयान
Table of Contents
Bangladesh captain on T20 WC 2026 Participation: बांग्लादेश क्रिकेट इस वक्त मैदान के बाहर ज्यादा सुर्खियों में है। बांग्लादेश प्रीमियर लीग में रंगपुर राइडर्स के सफर के खत्म होने के बाद कप्तान लिटन दास का एक बयान चर्चा के केंद्र में आ गया है, जिसने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर नई बहस छेड़ दी है। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले अगले टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह बयान कई सवाल खड़े कर रहा है।
क्वालिफायर मुकाबले में सिलहट टाइटन्स से आखिरी गेंद पर मिली हार के बाद जब लिटन प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए, तो माहौल पहले से ही गर्म था। लेकिन वर्ल्ड कप की तैयारी और बीपीएल की पिचों पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में लिटन ने ऐसा बयान दे दिया, जिसने सभी को चौंका दिया।
T20 WC 2026 को लेकर लिटन का जवाब
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब लिटन दास से पूछा गया कि क्या बीपीएल की धीमी पिचें टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से सही हैं, तो उन्होंने सीधे कहा, “क्या आपको पक्का यकीन है कि हम वर्ल्ड कप (T20 WC 2026) खेलने जा रहे हैं?” उनके इस जवाब ने न सिर्फ मीडिया बल्कि बांग्लादेश क्रिकेट के भविष्य को लेकर भी कई अटकलों को जन्म दे दिया।
T20 WC 2026 को लेकर अनिश्चितता क्यों?
बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक लिटन दास ने कहा कि वर्ल्ड कप में अभी समय है और यह भी तय नहीं है कि बांग्लादेश उसमें खेलेगा या नहीं। उन्होंने पिचों को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह टी20 क्रिकेट के लिए बिल्कुल भी आदर्श विकेट नहीं है और क्वालिफायर जैसे अहम मैच के लिए इससे कहीं बेहतर पिच की उम्मीद थी।
T20 WC 2026: आईसीसी की शर्तों पर बांग्लादेश का रुख
दरअसल, हाल के दिनों में बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत में अपने टी20 वर्ल्ड कप मैच खेलने से इनकार किया था और मैच भारत से बाहर कराने की मांग रखी थी। इसके बाद आईसीसी और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच बैठक भी हुई।

टूर्नामेंट से हटने की चर्चाएं तब तेज हुईं, जब खबर आई कि बांग्लादेश ने आईसीसी की कुछ शर्तों को मानने से इनकार कर दिया है। युवा और खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने साफ कहा कि बांग्लादेश किसी भी तरह का दबाव स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जब भारत ने पाकिस्तान में खेलने से मना किया था, तब आईसीसी ने स्थान बदला था।
Read More Here:
रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन