Piyush Chawla: 9 सितंबर को एक विदेशी लीग की नीलामी होने वाली है। इसमें पीयूष चावला समेत 13 भारतीय खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। पीयूष चावला ने इस नीलामी के लिए अपना बेस प्राइस काफी ऊंचा रखा है।
पीयूष चावला सहित 13 भारतीय खिलाड़ियों ने इस विदेशी लीग के लिए दिया नाम, बेस प्राइस काफी ज्यादा

Table of Contents
13 Indian Cricketer Registered For SA20 Auction: अब भारतीय क्रिकेटरों के लिए आईपीएल ही नहीं, बल्कि विदेशी लीगों में भी खेलने के मौके बढ़ रहे हैं। इस बार साउथ अफ्रीका की मशहूर टी20 लीग एसए20 के चौथे सीजन के लिए 13 भारतीय खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज कराया है। स्टार स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawla) का नाम भी इस लिस्ट में है। ऑक्शन 9 सितंबर को जोहान्सबर्ग में होगी, जिसमें कुल 784 खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमाएंगे।
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नियमों के अनुसार, भारतीय खिलाड़ी विदेशी लीग में तभी खेल सकते हैं जब उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो या आईपीएल और टीम इंडिया में चयन के लिए अपनी दावेदारी छोड़ दी हो। यही वजह है कि अब तक विदेशी लीग में वही खिलाड़ी नजर आए हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट से दूरी बना ली है।
एसए20 में Piyush Chawla का बेस प्राइस
भारतीय खिलाड़ियों के लिए इस लीग में न्यूनतम बेस प्राइस करीब 10 लाख रुपए (200,000 रैंड) तय किया गया है। लेकिन सबसे ज्यादा रिजर्व प्राइस पियूष चावला (Piyush Chawla) का है, जो लगभग 50 लाख रुपए (1 मिलियन रैंड) रखा गया है। वहीं, एक और भारतीय खिलाड़ी इमरान खान का बेस प्राइस करीब 25 लाख रुपए (500,000 रैंड) है। बाकी सभी खिलाड़ियों का दाम एक जैसा रखा गया है।

ऑक्शन में दांव पर है बड़ी रकम
जोहान्सबर्ग में होने वाले इस ऑक्शन में 6 फ्रेंचाइजी हिस्सा लेंगी। इनके पास कुल 7.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 61 करोड़ रुपए) की राशि होगी, जिससे उन्हें 84 स्लॉट भरने हैं। लीग ने इस बार एक नया नियम भी लागू किया है, जिसके तहत हर टीम को एक “वाइल्डकार्ड खिलाड़ी” चुनने की अनुमति होगी। इस खिलाड़ी का पेमेंट सैलरी कैप से बाहर रहेगा, यानी टीमों को लचीलापन मिलेगा।
View this post on Instagram
13 भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट
पियूष चावला (यूपीसीए), सिद्धार्थ कौल (पंजाब), अंकित राजपूत (यूपीसीए), निखिल जगा (राजस्थान), मोहम्मद फैज़, केएस नवीन (तमिलनाडु), अंसारी मारूफ, महेश आहिर (गुजरात), सरुल कंवर (पंजाब), अनुरित सिंह (दिल्ली), इमरान खान (यूपीसीए), वेंकटेश गलीपल्ली और अतुल यादव (यूपीसीए)
दिनेश कार्तिक ने खेला है एसए20
भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो अब तक सिर्फ दिनेश कार्तिक ही इस एसए20 लीग में हिस्सा ले पाए हैं। उन्होंने पिछले सीजन में पार्ल रॉयल्स के लिए खेला था। उस समय तक वे इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल दोनों से संन्यास ले चुके थे। उन्होंने 11 एसए20 मैचों में 130 रन बनाए हैं। जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।
Read More Here:
Shreyas Iyer को एशिया कप 2025 से क्यों हटाया गया? चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने दी सफाई