लियोनेल मेस्सी का इंडिया टूर कन्फर्म! इन 4 शहरों में करेंगे दौरा, देखें पूरा शेड्यूल

Lionel Messi: भारत के फुटबॉल प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है। फुटबॉल के महानतम खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी ने इस साल दिसंबर में भारत दौरे की पुष्टि कर दी है।

iconPublished: 02 Oct 2025, 04:05 PM
iconUpdated: 02 Oct 2025, 04:09 PM

Lionel Messi Confirms India Tour: फुटबॉल के महान खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी ने कन्फर्म कर दिया है कि वे इस दिसंबर में भारत का दौरा करेंगे। ये दौरा मेस्सी का भारत में 14 साल बाद पहला आगमन होगा। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि वे अर्जेंटिना की नेशनल टीम के साथ नवंबर में केरला में होने वाले फ्रेंडली मैच में हिस्सा लेंगे या नहीं।

14 साल बाद भारत लौट रहे लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) की मौजूदगी न केवल फैंस के लिए बल्कि युवा खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा का काम करेगी। उनके दौरे के दौरान देश भर में फुटबॉल की लोकप्रियता और नई पीढ़ी के खेल प्रेमियों की उत्सुकता और बढ़ने की उम्मीद है।

Lionel Messi ने भारत को बताया 'खास'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक आधिकारिक बयान में लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) ने कहा, "भारत की यात्रा पर आने का अवसर मिलना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। 14 साल पहले भी मेरा भारत में काफी अच्छा अनुभव रहा था। भारत एक भावुक फुटबॉल राष्ट्र है, और मैं नई पीढ़ी के प्रशंसकों से मिलने के लिए उत्सुक हूं।" उन्होंने कहा कि वो इस खूबसूरत खेल के प्रति अपने प्यार को साझा करने के लिए बेताब हैं।

Lionel Messi confirms India tour in december visit Mumbai Kolkata Ahmedabad and Delhi

चार शहरों का दौरा और PM मोदी से भेंट

लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) का यह 'GOAT टूर' 13 दिसंबर से शुरू होगा, जिसमें वह कुल चार शहरों का दौरा करेंगे। इस दौरे में कोलकाता, अहमदाबाद, मुंबई और नई दिल्ली शामिल हैं। इस यात्रा का सबसे अहम कार्यक्रम 15 दिसंबर को नई दिल्ली में होगा, जब उनकी मुलाकात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होनी तय है।

लियोनेल मेस्सी इस दौरे के दौरान फुटबॉल से जुड़ी गतिविधियों, फैंस के साथ मीट-एंड-ग्रीट और फूड फेस्टिवल जैसे कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

कोलकाता और मुंबई में दिखेगा जलवा

फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार, कोलकाता में लियोनेल मेस्सी सॉल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित GOAT कॉन्सर्ट और GOAT कप के दूसरे एडिशन में हिस्सा लेंगे। यहां वे क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष सौरव गांगुली, बाईचुंग भूटिया और लिएंडर पेस समेत कई खेल दिग्गजों के साथ मंच साझा करते नजर आ सकते हैं।

मुंबई में लियोनेल मेस्सी के पास ब्रेबॉर्न स्टेडियम में होने वाले पैडल GOAT कप में शामिल होने का शेड्यूल है, जिसमें बॉलीवुड किंग शाहरुख खान और क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी समेत कई बड़ी हस्तियों के शामिल होने की संभावना है।

Read More Here:

IND vs WI Test Series: सोनी पर नहीं यहां पर फ्री में देख सकेंगे भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज, एक क्लिक में जानें सारी डिटेल

मोहसिन नकवी की तस्वीर के साथ Trophy Chor क्यों ट्रेंड कर रहा है? जानिए इस कंट्रोवर्शियल अवॉर्ड सेरेमनी की पूरी कहानी

प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह बने टीम इंडिया के नए सेलेक्टर, अजीत अगारकर के साथ संभालेंगे जिम्मेदारी

रोजर बिन्नी के बाद CSK का पूर्व खिलाड़ी बना BCCI का नया बॉस, जानें ऑलराउंडर की पूरी कहानी