'अब मैच नहीं खेल पाएंगे...' ऋषभ पंत की चोट से खुश है अंग्रेज खेमा? लियाम डॉसन की ये बात सुनकर सब हो जाएगा साफ

Rishabh Pant Injury: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के पहले दिन ऋषभ पंत को गंभीर चोट लग गई।

iconPublished: 24 Jul 2025, 12:43 PM
iconUpdated: 24 Jul 2025, 11:34 PM

Liam Dawson on Rishabh Pant Injury: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा। यह झटका उप-कप्तान और स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के रूप में लगा। पंत चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाज और ऑलराउंडर लियाम डॉसन ने पंत की वापसी पर एक बयान दिया, जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से शुरू हुआ था। चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे ऋषभ पंत इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की एक गेंद पर चोटिल हो गए। उन्हें स्ट्रेचर पर बाहर ले जाकर स्कैन के लिए अस्पताल भेजना पड़ा।

Rishabh Pant की चोट पर BCCI ने दिया अपडेट

पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद बीसीसीआई ने एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया, "ऋषभ पंत को मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए दाहिने पैर में चोट लग गई। उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है और मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर नज़र रख रही है।"

लियाम डॉसन का बयान

चौथे टेस्ट के पहले दिन का मैच खत्म होने के बाद इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर लियाम डॉसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऋषभ पंत की चोट पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "उम्मीद है कि यह ज्यादा गंभीर नहीं है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह अब इस मैच में हिस्सा लेंगे।"

लियाम डॉसन के इस बयान के बाद भारतीय फैंस में चिंता का माहौल है। अगर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मैच में मैदान पर नहीं लौटते हैं, तो भारत को बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों में नुकसान होगा। ऐसे में ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Read More Here:

ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को मिलेगा बल्लेबाजी का मौका! क्या कहता है ICC का नियम?

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन 2 अगस्त से शुरू, पुरानी दिल्ली 6 की दिल्ली लायंस के खिलाफ होगी पहली भिड़ंत

बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा

Follow Us Google News