भाड़ में जाए एशिया कप, भाड़ में जाए ICC... पाकिस्तान के फिर बिगड़े बोल, दिया 'विवादित' बयान

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के बीच अब पाकिस्तान की तरफ से एक और विवादित बयान सामने आया है। PCB के पूर्व चीफ ने कहा कि एशिया कप और आईसीसी को भाड़ में जाने दो।

iconPublished: 20 Sep 2025, 07:50 PM
iconUpdated: 20 Sep 2025, 08:06 PM

Asia Cup 2025 PCB Drama: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के पाकिस्तान की तरफ से अब तक तमाम ड्रामा देखने को मिल चुका है। यूएई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम की तरफ से जानबूझकर देरी की गई थी। इसके अलावा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कैंसल की गई। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ नजम सेठी ने विवादित बयान दिया।

नजम सेठी ने कहा एशिया कप को भाड़ में जाने दो, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल यानी ICC को भाड़ में जाने दो। इसके अवाला उन्होंने कहा कि वो बोर्ड के मौजूदा चीफ मोहसिन नकवी को भी सपोर्ट करने नहीं गए थे।

क्या बोले नजम सेठी? (Asia Cup 2025)

समा टीवी पर बात करते हुए नजर सेठी ने कहा, "फैसला पहले ही लिया जा चुका था। माहौल ऐसा था कि 'जनता के दबाव में चलो बॉयकॉट करते हैं। भाड़ में जाए एशिया कप, भाड़ में जाए आईसीसी।' मेरा नजरिया हमेशा से यही रहा है कि आपको कानूनी सीमाओं के अंदर रहना चाहिए और अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र से बाहर नहीं जाना चाहिए।"

Najam sethi

नजम सेठी ने आगे कहा, "जब मुझे बुलाया गया, तो मेरे दोस्तों ने मुझसे कहा कि मत जाओ, उनका समर्थन मत करो। मैं मोहसिन नकवी साहब का समर्थन करने नहीं गया था। मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मदद करने गया था।"

पाकिस्तान को होता नुकसान (Asia Cup 2025)

नजम सेठी ने आगे कहा कि अगर उनकी कोशिश सफल हो जाती तो पाकिस्तान को ऐसा नुकसान होता, जिसकी भरपाई नहीं हो सकती थी। इसके अलावा उन्होंने कहा पीएसएल में विदेशी खिलाड़ी भी खेलने से इनकार कर सकते थे। बाकी पीसीबी को ब्रॉडकास्टिंग राइट 1.5 करोड़ का नुकसान हो सकता था।

Pakistan

21 सितंबर को भारत-पाकिस्तान का मैच (Asia Cup 2025)

गौरतलब है कि 14 सितंबर को एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला था। मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। अब सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच 21 सितंबर को मैच होगा।

Read more: SL vs BAN: बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, पहले सुपर-4 में देखें दोनों टीमों की Playing XI

'वाइड बॉल' पर किस तरह आउट हो सकता है बल्लेबाज? KCB में पूछा गया 25000 हजार का सवाल; क्या आप जानते हैं जवाब?

Follow Us Google News