Women's World Cup 2025: दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने बुधवार, 29 अक्टूबर को विमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी की। वोल्वार्ड्ट ने सिर्फ 149 गेंदों पर 169 रन बनाए।
सेमीफाइनल में लौरा वोल्वार्ड्ट ने रचा इतिहास, 169 रनों की पारी से मिताली राज और बेलिंडा क्लार्क को पछाड़ा
Laura Wolvaardt Breaks Multiple Records: गुवाहाटी में बुधवार, 29 अक्टूबर को खेले गए महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने ऐसा इतिहास रच दिया, जिसे देख पूरा इंग्लैंड टीम भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सका।
लौरा वोल्वार्ड्ट (Laura Wolvaardt) ने 149 गेंदों पर धमाकेदार 169 रन ठोक डाले। उनकी इस पारी की मदद से साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 319 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
Laura Wolvaardt को मिली इंग्लैंड के खिलाड़ियों से प्रशंसा
लौरा वोल्वार्ड्ट (Laura Wolvaardt) की पारी में 20 चौके और 4 शानदार छक्के शामिल थे। ये सिर्फ रन नहीं थे, ये उनके क्लास, टाइमिंग और बड़े मंच पर खेल दिखाने की काबिलियत का शानदार प्रदर्शन था। जैसे ही उनका शतक और फिर 150 का आंकड़ा पूरा हुआ, इंग्लैंड की खिलाड़ी खुद उनके पास जाकर उन्हें गले लगाने पहुंच गईं। ये उन महान पलों में से एक था, जो खेल की खूबसूरती दिखाते हैं।
साउथ अफ्रीका के लिए वर्ल्ड कप में सबसे बड़े इंडिविजुअल स्कोर
- 169 रन - लौरा वोल्वार्ड्ट vs इंग्लैंड (2025, सेमीफाइनल)
- 102* रन - मरीजाने कैप vs पाकिस्तान (2013)
- 101* रन - लिंडा ओलिवियर vs आयरलैंड (2000)
- 101 रन - तजमिन ब्रिट्स vs न्यूजीलैंड (2025)
नॉकआउट मैचों में सबसे बड़ी पारियां
- 171* रन - हरमनप्रीत कौर vs ऑस्ट्रेलिया (2017 सेमीफाइनल)
- 170 रन - एलिसा हीली vs इंग्लैंड (2022 फाइनल)
- 169 रन - लौरा वोल्वार्ड्ट vs इंग्लैंड (2025 सेमीफाइनल)
- 148* रन - नैट स्किवर-ब्रंट vs ऑस्ट्रेलिया (2022 फाइनल)
वर्ल्ड कप 2025 में हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर
- 169 रन - लॉरा वोल्वार्ड्ट बनाम इंग्लैंड, 2025 दक्षिण अफ्रीका
- 142 रन - एजे हीली बनाम भारत, 2025
- 122 रन - प्रतीक रावल बनाम न्यूजीलैंड महिला, 2025
- 117 रन - नैट साइवर-ब्रंट बनाम श्रीलंका महिला, 2025
Read More Here: