Laura Wolvaardt: वर्ल्ड कप हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट बनी नंबर वन बल्लेबाज, स्मृति मंधाना से छीना ताज

Laura Wolvaardt Number One Batter: दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी लौरा वोल्वार्ड्ट दुनिया की नंबर वन बल्लेबाज बन गई हैं। उन्होंने स्मृति मंधाना को पीछा छोड़ दिया है।

iconPublished: 04 Nov 2025, 02:34 PM
iconUpdated: 04 Nov 2025, 02:52 PM

Laura Wolvaardt Number One ICC ODI Rankings: दक्षिण अफ्रीका महिला टीम की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट (Laura Wolvaardt) भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप 2025 का मुकाबला गंवाने के बाद आईसीसी रैंकिंग में वनडे की नंबर वन बल्लेबाज बन गईं। उन्होंने भारत की स्टार टॉप ऑर्डर बल्लेबाज स्मृति मंधाना से नंबर की पोजीशन छीनी। आईसीसी की ताजा रैंकिंग में यह बदलाव देखने को मिला।

बता दें कि अफ्रीकी कप्तान ने 2 पायदान की छलांग लगाते हुए पहला पायदान हासिल किया है। उन्होंने 814 रेटिंग पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं। महिला वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने यह रैंकिंग हासिल की।

2025 वर्ल्ड कप में लौरा वोल्वार्ड्ट का प्रदर्शन (Laura Wolvaardt)

भारत और श्रीलंका की सहमेजबानी में खेले गए महिला वर्ल्ड कप 2025 में लौरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रही थीं। उन्होंने टूर्नामेंट के 9 मैचों की 9 पारियों में 71.38 की औसत से 571 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल रहे। भारत के खिलाफ खेले गए फाइनल में भी उनके बल्ले से शतकीय पारी निकली थी।

Laura Wolvaardt

स्मृति मंधाना से छिनी नंबर वन की पोजीशन (Laura Wolvaardt)

लौरा वोल्वार्ड्ट ने स्मृति मंधाना को हटाते हुए नंबर वन की पोजीशन हासिल की। मंधाना एक पायदान नीचे खिसकर दूसरे नंबर पर आ गई हैं। उनकी रेटिंग 811 है। अगर रैंकिंग में टॉप-10 बल्लेबाजों पर नजर डालें तो मंधाना के अलावा जेमिमा रोड्रिग्स दूसरे नंबर पर दिखाई देती हैं, जिन्होंने पूरे 9 पायदान की छलांग लगाई है। जेमिमा ने 658 रेटिंग हासिल की है।

बॉलिंग में सिर्फ 1 भारतीय गेंदबाज

अगर महिला टीम की वनडे बॉलिंग रैंकिंग पर नजर डालें तो टॉप-5 में सिर्फ एक भारतीय दीप्ति शर्मा के रूप में नजर आती हैं। दीप्ति पांचवें पायदान पर हैं, जिनके पास 657 की रेटिंग है। बॉलिंग रैंकिंग में इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन पहले नंबर पर हैं, जिनकी रेटिंग 747 की है।

Read more: IND vs PAK: नवंबर में इस तारीख को होगा भारत-पाकिस्तान का मैच, वेन्यू से लेकर टाइमिंग तक, नोट कर लीजिए डिटेल

Womens WC 2025: महिला वर्ल्ड कप की 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट' का एलान, 3 भारतीयों की मिली जगह, हरमनप्रीत बाहर; पाकिस्तानी खिलाड़ी भी शामिल

Jemimah Rodrigues: महिला वर्ल्ड कप में जीत के बाद जेमिमा रोड्रिग्स को होना पड़ा ट्रोलिंग का शिकार, वजह जानकर सिर पकड़ लेंगे आप