ललित मोदी ने हरभजन सिंह-श्रीसंत का थप्पड़ कांड वाला वीडियो 18 साल बाद किया लीक, भज्जी का फूटा गुस्सा; VIDEO वायरल

Harbhajan Singh-Sreesanth Slap Controversy: आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित ने 18 साल बाद सोशल मीडिया पर हरभजन सिंह और एस श्रीसंत का थप्पड़ वाला वीडियो लीक कर दिया। जिसके बाद से हरभजन सिंह ने उनकी क्लास लगा डाली।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 01 Sep 2025, 02:10 PM
iconUpdated: 01 Sep 2025, 02:28 PM

Harbhajan Singh-Sreesanth Slap Controversy: टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर कम ऑलराउंडर हरभजन सिंह का हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर लीक करक दिया गया। हरभजन सिंह का ये वीडियो दरअसल आईपीएल 2008 का है जब उन्होंने मैच के बाद बीच मैदान पर श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था।

पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने हाल ही में IPL 2008 का एक पुराना वीडियो लीक कर दिया था, जिसमें हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) अपना आपा खोकर एस श्रीसंत को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं। हरभजन सिंह ने इस हरकत के लिए ललित मोदी की जमकर आलोचना की है।

Sreesanth-Harbhajan Singh Slap Controversy
Sreesanth-Harbhajan Singh Slap Controversy

Harbhajan Singh का फूटा गुस्सा

हरभजन सिंह ने इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए कहा, 'जिस तरह से वीडियो लीक हुआ है, वो गलत है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। इसके पीछे उनका कोई स्वार्थ हो सकता है। 18 साल पहले जो हुआ था, लोग उसे भूल गए हैं और वे लोगों को उसकी याद दिला रहे हैं। जो कुछ भी हुआ, उसके लिए मुझे बुरा लग रहा है। हम खेल रहे थे और सबके मन में कुछ न कुछ चल रहा था। गलतियां हुईं और हमें इस पर शर्म आती है।' हरभजन सिंह ने एक बार फिर माफी मांगी और कहा कि उन्होंने गलती की थी।

क्या था पूरा मामला?

इस वीडियो के लीक किए जाने के बाद पिछले हफ्ते श्रीसंत की वाइफ ने ललित मोदी को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। अब हरभजन सिंह भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं। ये किस्सा IPL 2008 का है जब किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की ओर से खेल रहे तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को हरभजन सिंह ने थप्पड़ मार दिया था। हरभजन सिंह उस वक्त मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे।

प्रेजेंटेशन सेरेमनी से पहले श्रीसंत को मैदान पर रोते हुए देखा गया था। हरभजन सिंह को उनकी इस हरकत के लिए आईपीएल के बचे हुए पूरे सीजन से बैन कर दिया गया था और उनकी सैलरी भी रोक दी थी। BCCI ने हरभजन सिंह पर पांच वनडे का बैन भी लगाया था।

Read More: Sreesanth-Harbhajan Singh का 'थप्पड़ कांड' वाला वीडियो 18 साल बाद एक बार फिर हुआ वायरल, VIDEO में दिखी पूरी सच्चाई

एशिया कप 2025 से पहले इन 2 खिलाड़ियों ने बढ़ाई गौतम गंभीर की टेंशन! शुभमन गिल-शिवम दुबे का कटेगा प्लेइंग XI से पत्ता?

'आप बहुत बड़े लोग हो...' फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद रोहित शर्मा का एयरपोर्ट पर दिखाया अलग अंदाज, VIDEO वायरल

Follow Us Google News