PSL के पीछे हाथ धोकर पड़ा Punjab Kings! अब Kyle Jamieson को किया गया शामिल, जानिए किसकी लेंगे जगह?

IPL 2025: भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। लेकिन अब यह 17 मई से फिर से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। अब उनकी जगह काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) को टीम में शामिल किया गया है।

iconPublished: 15 May 2025, 08:51 PM
iconUpdated: 15 May 2025, 10:19 PM

Kyle Jamieson as a Replacement of Lockie Ferguson: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पंजाब किंग्स अब पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के पीछे पड़ गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि पंजाब उन खिलाड़ियों की जगह पीएसएल 2025 में खेल रहे खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर रही है जो किसी कारण से आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। अब यह दूसरा मामला है जब पंजाब किंग्स ने किसी पीएसएल खिलाड़ी को अपने खेमे में शामिल किया है। यह खिलाड़ी काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) हैं।

काइल जैमीसन किसकी जगह लेंगे?

काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) को पंजाब किंग्स ने लॉकी फर्ग्यूसन के जगह टीम में शामिल किया गया है. लॉकी फर्ग्यूसन आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं. इसके पीछे की वजह चोट बताई गई है. आईपीएल ने अपने बयान में कहा, "पंजाब किंग्स (PBKS) ने लॉकी फर्ग्यूसन की जगह काइल जैमीसन को टीम में शामिल किया है। फर्ग्यूसन हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से आईपीएल 2025 के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं।

बयान में आगे कहा गया, "काइल जैमीसन को पंजाब की टीम ने 2 करोड़ रुपये में साइन किया है।"

Kyle Jamieson पंजाब किंग्स के लिए कब उपलब्ध होंगे?

काइल जैमीसन पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम का हिस्सा हैं। आपको बता दें कि क्वेटा ग्लैडिएटर्स 13 अंकों के साथ पीएसएल 2025 में टॉप पर हैं। ऐसे में वे आसानी से पीएसएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंच सकते हैं और उन्हें लीग चरण का सिर्फ एक मैच खेलना है। अगर क्वेटा ग्लैडिएटर्स फाइनल में पहुंच जाते हैं तो काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) 26 मई से पंजाब किंग्स से जुड़ सकते हैं। आपको बता दें कि पीएसएल 2025 का फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाना है।

वहीं अगर क्वेटा ग्लैडिएटर्स पीएसएल 2025 का पहला क्वालीफायर मैच हारकर दूसरे क्वालीफायर में पहुंचती है और क्वेटा ग्लैडिएटर्स दूसरा क्वालीफायर भी हार जाती है, तो काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) 24 मई को पंजाब किंग्स के कैंप से जुड़ सकते हैं। आपको बता दें कि पीएसएल 2025 का पहला क्वालीफायर मैच 21 मई को खेला जाना है, जबकि दूसरा क्वालीफायर मैच 23 मई को खेला जाना है।

इससे पहले भी PSL 2025 का ये खिलाड़ी पंजाब किंग्स में हो चुका है शामिल

4 मई को ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2025 से बाहर हो गए थे। दरअसल, उनकी उंगली में फ्रैक्चर हो गया है। जिसके बाद पंजाब किंग्स ने मिचेल ओवेन को 3 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। आपको बता दें कि मिचेल ओवेन पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में पेशावर जाल्मी टीम के लिए खेल रहे हैं।

Read More Here:

WTC Final 2025 के लिए हुआ दोनों टीमों का ऐलान, एक क्लिक में जानें कब और कहां खेला जाएगा SA vs AUS का महामुकाबला

IPL 2025 के ये स्टार खिलाड़ी दिखाएंगे WTC Final 2025 में अपना जलावा, जानें किसे मिला SA vs AUS में खेलने का मौका

क्या है ऑपरेशन सिंदूर का मतलब? इन क्रिकेटरों ने दी अपनी प्रतिक्रिया, सहवाग ने लिखा "तुम धर्म की रक्षा करो, धर्म तुम्हारी रक्षा करेगा..."

Gautam Gambhir ने कही बड़ी बात! पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान से खेलें या नहीं? जानिए क्या दिया जवाब!

Follow Us Google News