भारतीय टीम के साथ हुई चीटिंग? कुमार धर्मसेना ने खुलेआम दिया इंग्लिश टीम का साथ: VIDEO

IND vs ENG 5th Test: भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट में अंपायर कुमार धर्मसेना पर इंग्लैंड की मदद करने के आरोप लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस रियेक्ट कर रहे है।

iconPublished: 31 Jul 2025, 08:07 PM
iconUpdated: 31 Jul 2025, 11:34 PM

IND vs ENG 5th Test Kumar Dharmsena Controversey: भारत और इंग्लैंड के बीच केनिंग्टन ओवल में चल रहे पांचवें और निर्णायक टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल बेहद रोमांचक और विवादों से भरा रहा। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और शुरुआत से ही भारतीय बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। तेज गेंदबाजों ने दोनों सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को सस्ते में पवेलियन लौटा दिया।

लेकिन इस मुकाबले की सबसे बड़ी चर्चा बल्लेबाजी या गेंदबाजी को लेकर नहीं, बल्कि अंपायरिंग को लेकर हो रही है। भारतीय बल्लेबाज साई सुदर्शन के खिलाफ 13वें ओवर में जोश टंग की जोरदार अपील को नकारने वाले अंपायर कुमार धर्मसेना का फैसला अब सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बन गया है। वायरल तस्वीर और फैन्स की प्रतिक्रियाओं ने इस फैसले को विवादित बना दिया है।

IND vs ENG: अंपायर धर्मसेना पर बायस्ड अंपायरिंग के आरोप

13वें ओवर में जब जोश टंग की इनस्विंग डिलीवरी साई सुदर्शन के पैड पर जाकर लगी, तो पूरी इंग्लिश टीम ने जोरदार अपील की। गेंद इतनी बेहतरीन थी कि सुदर्शन अपना बैलेंस तक खो बैठे और जमीन पर गिर पड़े। लेकिन अंपायर कुमार धर्मसेना ने इसे नॉटआउट करार दिया।

IND vs ENG: सोशल मीडिया पर फैंस भड़क

यह फैसला भारतीय फैन्स को नागवार गुज़रा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक फोटो में धर्मसेना का यह फैसला देने का लम्हा कैद हुआ है, जिसे देखकर फैन्स का कहना है कि अंपायर ने इंग्लैंड का DRS बचाने के लिए जानबूझकर गलत फैसला दिया। आइए देखते है सोशल मीडिया पर फैंस कैसे भड़क रहे है।

Read More Here:

'मुझे मत बताओ...' ओवल में बवाल! 5वें टेस्ट से पहले गौतम गंभीर और पिच क्यूरेटर के बीच हुआ पंगा, VIDEO वायरल

'किस सूरत से मैच...' लोकसभा में गुंजा IND vs PAK मैच का मुद्दा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने दिया बड़ा बयान

Follow Us Google News